{"_id":"697b5f2cb0da95a9b80f6e68","slug":"six-roads-of-nankhari-will-be-rejuvenated-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-153162-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: ननखड़ी की छह सड़कों का होगा कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: ननखड़ी की छह सड़कों का होगा कायाकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की बात : पीएमजीएसवाई-4 के तहत केंद्र सरकार से 71.10 करोड़ रुपये स्वीकृत
लोक निर्माण विभाग 37.10 करोड़ की लागत से सड़कों की सुधारेगा हालत
क्षेत्र के हजारों किसानों- बागवानों और ग्रामीणों को मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। ननखड़ी तहसील की खस्ताहाल सड़कों से अब जल्द राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) चरण-4 के तहत क्षेत्र की छह सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। करीब 71.10 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों के सुधार और विस्तारीकारण का कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्र के हजारों किसानों-बागवानों और ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ननखड़ी क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण सड़कों की हालत बेहद खराब है। बजट के अभाव में इन सड़कों की देखरेख और आवश्यक मरम्मत कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। क्षेत्र के किसान-बागवान भी खस्ताहाल सड़कों से परेशान हैं। खस्ताहाल सड़कों पर अपनी नकदी फसलें मंडी पहुंचाने को मजबूर हैं, लेकिन अब पीएमजीएसवाई-4 के तहत केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत हुआ है। योजना के तहत चेबड़ी से निगालनी तीन किलोमीटर सड़क का 4.71 करोड़ से कायाकल्प होगा। इसके अलावा डई से बरकेली 5.5 किलोमीटर का 9.21 करोड़, चड़ी से ढारन 3.8 किलोमीटर सड़क का 5.99 करोड़ रुपये और लाहड़ू से खड़ेला 5 किलोमीटर सड़क का 8.24 करोड़ रुपये से सुधार होगा। साथ ही एरली से मझोटी 2.7 किलोमीटर सड़क का 3.19 करोड़ रुपये और चकटी से थैली 3.5 किलोमीटर सड़क का 5.75 करोड़ रुपये से कायाकल्प होगा। सड़काें का चौड़ीकरण और टारिंग कार्य भी किया जाएगा। सड़कों की हालत सुधरने से क्षेत्र के बागवानों को सबसे अधिक राहत मिलेगी। हर वर्ष बरसात के मौसम में ही सेब सीजन शुरू होता है। इस दौरान खस्ताहाल सड़कों से बागवान परेशान होते हैं। खस्ताहाल सड़कों पर वाहन चालक भी आने से कतरा रहे थे। इस कारण बागवानों को अपनी नकदी फसलें मंडी पहुंचाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी। अब सड़कों की हालत में सुधार होने से बागवानों को पूर्व की भांति समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेंगी। वहीं, उपमंडल और जिला मुख्यालय जाने वाले हजारों ग्रामीणों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिल पाएगी।
पीएमजीएसवाई-4 के तहत ननखड़ी की छह सड़कों की हालत में सुधार किया जाएगा। करीब 71 करोड़ रुपये की लागत से छह सड़कों के विस्तारीकारण, टारिंग और अन्य कार्य किए जाएंगे। जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। -अंकुश जम्वाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग रामपुर
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग 37.10 करोड़ की लागत से सड़कों की सुधारेगा हालत
क्षेत्र के हजारों किसानों- बागवानों और ग्रामीणों को मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। ननखड़ी तहसील की खस्ताहाल सड़कों से अब जल्द राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) चरण-4 के तहत क्षेत्र की छह सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। करीब 71.10 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों के सुधार और विस्तारीकारण का कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्र के हजारों किसानों-बागवानों और ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ननखड़ी क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण सड़कों की हालत बेहद खराब है। बजट के अभाव में इन सड़कों की देखरेख और आवश्यक मरम्मत कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। क्षेत्र के किसान-बागवान भी खस्ताहाल सड़कों से परेशान हैं। खस्ताहाल सड़कों पर अपनी नकदी फसलें मंडी पहुंचाने को मजबूर हैं, लेकिन अब पीएमजीएसवाई-4 के तहत केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत हुआ है। योजना के तहत चेबड़ी से निगालनी तीन किलोमीटर सड़क का 4.71 करोड़ से कायाकल्प होगा। इसके अलावा डई से बरकेली 5.5 किलोमीटर का 9.21 करोड़, चड़ी से ढारन 3.8 किलोमीटर सड़क का 5.99 करोड़ रुपये और लाहड़ू से खड़ेला 5 किलोमीटर सड़क का 8.24 करोड़ रुपये से सुधार होगा। साथ ही एरली से मझोटी 2.7 किलोमीटर सड़क का 3.19 करोड़ रुपये और चकटी से थैली 3.5 किलोमीटर सड़क का 5.75 करोड़ रुपये से कायाकल्प होगा। सड़काें का चौड़ीकरण और टारिंग कार्य भी किया जाएगा। सड़कों की हालत सुधरने से क्षेत्र के बागवानों को सबसे अधिक राहत मिलेगी। हर वर्ष बरसात के मौसम में ही सेब सीजन शुरू होता है। इस दौरान खस्ताहाल सड़कों से बागवान परेशान होते हैं। खस्ताहाल सड़कों पर वाहन चालक भी आने से कतरा रहे थे। इस कारण बागवानों को अपनी नकदी फसलें मंडी पहुंचाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी। अब सड़कों की हालत में सुधार होने से बागवानों को पूर्व की भांति समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेंगी। वहीं, उपमंडल और जिला मुख्यालय जाने वाले हजारों ग्रामीणों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिल पाएगी।
पीएमजीएसवाई-4 के तहत ननखड़ी की छह सड़कों की हालत में सुधार किया जाएगा। करीब 71 करोड़ रुपये की लागत से छह सड़कों के विस्तारीकारण, टारिंग और अन्य कार्य किए जाएंगे। जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। -अंकुश जम्वाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग रामपुर
विज्ञापन
विज्ञापन