{"_id":"696f820ccfb10c5f4304a0b8","slug":"street-vendors-and-fruit-and-vegetable-sellers-will-get-a-designated-place-in-aani-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-152626-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: आनी में रेहड़ी-फड़ी और फल-सब्जी विक्रेताओं को मिलेगा तय स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: आनी में रेहड़ी-फड़ी और फल-सब्जी विक्रेताओं को मिलेगा तय स्थान
विज्ञापन
आनी में आयोजित बैठक में मौजूद रेहड़ी-फड़ी एवं फल-सब्जी विक्रेता यूनियन के पदाधिकारी। स्रोत : ज
विज्ञापन
खंड अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और यूनियन की बैठक में लिया फैसला
. समाधान नहीं हुआ तो 12 फरवरी को करेंगे प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। आनी में रेहड़ी-फड़ी और फल-सब्जी विक्रेताओं की यूनियन की बैठक मंगलवार को खंड अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई। बैठक में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान की दिशा में सहमति बनी। बैठक में अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि सभी सब्जी विक्रेताओं और रेहड़ी-फड़ी वालों को निश्चित व वैकल्पिक स्थानों पर व्यवस्थित रूप से बसाया जाएगा, ताकि एक ओर मेहनतकशों की रोजी-रोटी सुरक्षित रहे और दूसरी ओर नेशनल हाईवे प्राधिकरण के कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। पंचायत प्रधान अमित ठाकुर बाबी और पंचायत निरीक्षक जोगेंद्र शर्मा ने यूनियन प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे का बहुत जल्द उचित और स्थायी समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन समस्या को गंभीरता से ले रहा है और सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में सीटू के कामरेड नेता पदम प्रभाकर ने कहा कि यदि तय समय के भीतर समाधान नहीं निकाला गया, तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम को कमजोर करने के विरोध में हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि उचित समाधान नहीं हुआ, तो 12 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे के बाद कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। बैठक में पंचायत सचिव मधु, तारा चंद, हीरालाल, सत्यप्रकाश, टैहलू राम, केबल सिंह, बालकृष्ण सीमा और रक्षा सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
. समाधान नहीं हुआ तो 12 फरवरी को करेंगे प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। आनी में रेहड़ी-फड़ी और फल-सब्जी विक्रेताओं की यूनियन की बैठक मंगलवार को खंड अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई। बैठक में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान की दिशा में सहमति बनी। बैठक में अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि सभी सब्जी विक्रेताओं और रेहड़ी-फड़ी वालों को निश्चित व वैकल्पिक स्थानों पर व्यवस्थित रूप से बसाया जाएगा, ताकि एक ओर मेहनतकशों की रोजी-रोटी सुरक्षित रहे और दूसरी ओर नेशनल हाईवे प्राधिकरण के कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। पंचायत प्रधान अमित ठाकुर बाबी और पंचायत निरीक्षक जोगेंद्र शर्मा ने यूनियन प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे का बहुत जल्द उचित और स्थायी समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन समस्या को गंभीरता से ले रहा है और सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में सीटू के कामरेड नेता पदम प्रभाकर ने कहा कि यदि तय समय के भीतर समाधान नहीं निकाला गया, तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम को कमजोर करने के विरोध में हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि उचित समाधान नहीं हुआ, तो 12 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे के बाद कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। बैठक में पंचायत सचिव मधु, तारा चंद, हीरालाल, सत्यप्रकाश, टैहलू राम, केबल सिंह, बालकृष्ण सीमा और रक्षा सहित अन्य मौजूद रहे।