{"_id":"69527fefe551f1e2a609ff41","slug":"the-accident-took-place-in-nehra-village-of-dharampur-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-151184-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: गहरे नाले में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: गहरे नाले में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मपुर के नेहरा गांव में हुआ हादसा, रातभर नाले में पड़ा रहा युवक
ठियोग पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। ठियोग उपमंडल के धर्मपुर क्षेत्र के पास नेहरा गांव में 19 वर्षीय युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। युवक रातभर खाई में पड़ा रहा। सुबह उसका शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, ठियोग के भराणा, धारोट गांव निवासी रमन खाची पुत्र गीता खाची रविवार शाम को सड़क से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में पैर फिसलने से करीब 300 मीटर गहरे नाले में जा गिरा। गहरी खाई और अंधेरे के कारण युवक को कोई मदद नहीं मिल पाई। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को नाले में शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और हर संभव मदद देने की मांग की है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
ठियोग पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। ठियोग उपमंडल के धर्मपुर क्षेत्र के पास नेहरा गांव में 19 वर्षीय युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। युवक रातभर खाई में पड़ा रहा। सुबह उसका शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, ठियोग के भराणा, धारोट गांव निवासी रमन खाची पुत्र गीता खाची रविवार शाम को सड़क से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में पैर फिसलने से करीब 300 मीटर गहरे नाले में जा गिरा। गहरी खाई और अंधेरे के कारण युवक को कोई मदद नहीं मिल पाई। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को नाले में शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और हर संभव मदद देने की मांग की है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। कार्रवाई की जा रही है।