{"_id":"69526625253538c6f10a2342","slug":"winter-carnival-underway-in-shimla-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151146-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: विंटर कार्निवल में लोक गायक श्याम सिंगटा ने चिट्टे के दुष्प्रभाव पर करेंगे जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: विंटर कार्निवल में लोक गायक श्याम सिंगटा ने चिट्टे के दुष्प्रभाव पर करेंगे जागरूक
विज्ञापन
विज्ञापन
पहाड़ी लोकगीतों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति की बिखेरेंगे खुशबू
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। शिमला में विंटर कार्निवल चल रहा है। इसमें इस वर्ष ठियोग के प्रसिद्ध लोक गायक श्याम सिंगटा चिट्टे के दुष्प्रभाव पर आधारित स्वरचित रचना से लोगों को जागरूक करेंगे। 1 जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में वह प्रस्तुति देंगे। इस बार विंटर कार्निवल में उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से उन्हें प्राइम टाइम में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है, जो उनके लिए गर्व का विषय है। श्याम ने बताया कि वह अपने लोकप्रिय गीत बड़ा बुरा आया चिट्टे रा नशा सहित कई लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे, जिनके माध्यम से वह युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का संदेश देंगे। पारंपरिक पहाड़ी लोकगीतों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति की खुशबू बिखेरेंगे। श्याम ठियोग क्षेत्र के धमांदरी गांव से संबंध रखते हैं और चार दशकों से अधिक समय से लोकगीत की सेवा कर रहे हैं। वह अब तक 500 से अधिक गीतों में अपनी आवाज दे चुके हैं और प्रदेश के कई सांस्कृतिक मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। उनके गीतों में पहाड़ की मिट्टी, लोक परंपराएं और जनजीवन की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल कलाकारों को पहचान देता है, बल्कि हिमाचली लोक संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का भी माध्यम बनता है। ठियोग क्षेत्र के लोगों ने उनके चयन पर खुशी जताई है और उनके सफल कार्यक्रम की कामना की है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। शिमला में विंटर कार्निवल चल रहा है। इसमें इस वर्ष ठियोग के प्रसिद्ध लोक गायक श्याम सिंगटा चिट्टे के दुष्प्रभाव पर आधारित स्वरचित रचना से लोगों को जागरूक करेंगे। 1 जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में वह प्रस्तुति देंगे। इस बार विंटर कार्निवल में उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से उन्हें प्राइम टाइम में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है, जो उनके लिए गर्व का विषय है। श्याम ने बताया कि वह अपने लोकप्रिय गीत बड़ा बुरा आया चिट्टे रा नशा सहित कई लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे, जिनके माध्यम से वह युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का संदेश देंगे। पारंपरिक पहाड़ी लोकगीतों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति की खुशबू बिखेरेंगे। श्याम ठियोग क्षेत्र के धमांदरी गांव से संबंध रखते हैं और चार दशकों से अधिक समय से लोकगीत की सेवा कर रहे हैं। वह अब तक 500 से अधिक गीतों में अपनी आवाज दे चुके हैं और प्रदेश के कई सांस्कृतिक मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। उनके गीतों में पहाड़ की मिट्टी, लोक परंपराएं और जनजीवन की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल कलाकारों को पहचान देता है, बल्कि हिमाचली लोक संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का भी माध्यम बनता है। ठियोग क्षेत्र के लोगों ने उनके चयन पर खुशी जताई है और उनके सफल कार्यक्रम की कामना की है।