{"_id":"69526300b8c86046260f6a18","slug":"the-birth-anniversary-of-panchveer-chatrakhand-devta-sahib-will-be-celebrated-on-january-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151122-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: पंचवीर चतरखंड देवता साहिब का जन्मोत्सव 1 जनवरी को मनाया जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: पंचवीर चतरखंड देवता साहिब का जन्मोत्सव 1 जनवरी को मनाया जाएगा
विज्ञापन
देवता साहिब पंचवीर चतरखंड। संवाद
विज्ञापन
.18 पौष को ब्रांदली मंदिर में उमड़ेगा आस्था का सैलाब
. दिनभर मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़ों की थाप पर डाली जाएगी नाटी
. अधिष्ठाता के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटी मंदिर कमेटी
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर।
कछींड़ घोड़ी के अधिष्ठाता देवता साहिब पंचवीर चतरखंड ब्रांदली के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। 1 जनवरी को पंचवीर चतरखंड देवता साहिब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। नरैण पंचायत स्थित ब्रांदली मंदिर में दशकों से हर वर्ष 18 पौष को देवता साहिब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है। दूरदराज से श्रद्धालु मंदिर परिसर में अधिष्ठाता के समक्ष शीश नवाएंगे। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु जुटने शुरू होंगे और दिनभर ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमेंगे। वहीं, डीजे की धुनों पर भी श्रद्धालु देर शाम तक थिरकेंगे। देवता साहिब के जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। मंदिर कमेटी के मोतमीन डॉ. केदार चौहान बताते हैं कि हर वर्ष 18 पौष को इष्ट देवता साहिब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। लोगों में देवता साहिब में अपार आस्था है। श्रद्धालु दूरदराज से देवता साहिब के मंदिर पहुंचते हैं और जन्मोत्सव पर वाद्ययंत्रों की धुनों पर देर शाम तक थिरक कर जश्न मनाते हैं। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। ब्रांदली स्थित देवता साहिब पंचवीर चतरखंड संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी देते हैं। ऐसे में दंपतियों को भी देवता साहिब के जन्मोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है। देवता साहिब को न्यायप्रिय के रूप में भी लोग मानते हैं।
देवता साहिब के जन्मोत्सव पर होती है बर्फबारी
मान्यता है कि पंचवीर चतरखंड देवता साहिब के जन्मोत्सव पर इलाके में बर्फबारी होती है। बर्फ गिरने से किसानों-बागवानों के चेहरों पर भी खुशियां देखने को मिलती हैं। लोगों को सूखे से निजात मिलती है। सेब सहित अन्य नकदी फसलों का उत्पादन बेहतर होता है।
Trending Videos
. दिनभर मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़ों की थाप पर डाली जाएगी नाटी
. अधिष्ठाता के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटी मंदिर कमेटी
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर।
कछींड़ घोड़ी के अधिष्ठाता देवता साहिब पंचवीर चतरखंड ब्रांदली के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। 1 जनवरी को पंचवीर चतरखंड देवता साहिब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। नरैण पंचायत स्थित ब्रांदली मंदिर में दशकों से हर वर्ष 18 पौष को देवता साहिब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है। दूरदराज से श्रद्धालु मंदिर परिसर में अधिष्ठाता के समक्ष शीश नवाएंगे। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु जुटने शुरू होंगे और दिनभर ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमेंगे। वहीं, डीजे की धुनों पर भी श्रद्धालु देर शाम तक थिरकेंगे। देवता साहिब के जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। मंदिर कमेटी के मोतमीन डॉ. केदार चौहान बताते हैं कि हर वर्ष 18 पौष को इष्ट देवता साहिब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। लोगों में देवता साहिब में अपार आस्था है। श्रद्धालु दूरदराज से देवता साहिब के मंदिर पहुंचते हैं और जन्मोत्सव पर वाद्ययंत्रों की धुनों पर देर शाम तक थिरक कर जश्न मनाते हैं। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। ब्रांदली स्थित देवता साहिब पंचवीर चतरखंड संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी देते हैं। ऐसे में दंपतियों को भी देवता साहिब के जन्मोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है। देवता साहिब को न्यायप्रिय के रूप में भी लोग मानते हैं।
देवता साहिब के जन्मोत्सव पर होती है बर्फबारी
मान्यता है कि पंचवीर चतरखंड देवता साहिब के जन्मोत्सव पर इलाके में बर्फबारी होती है। बर्फ गिरने से किसानों-बागवानों के चेहरों पर भी खुशियां देखने को मिलती हैं। लोगों को सूखे से निजात मिलती है। सेब सहित अन्य नकदी फसलों का उत्पादन बेहतर होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन