{"_id":"6960e075888877aebd0edf94","slug":"the-thrill-of-cricket-will-begin-at-patbangla-ground-from-january-12-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151887-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: पाटबंगला मैदान में 12 जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: पाटबंगला मैदान में 12 जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच
विज्ञापन
विज्ञापन
. स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर एबीवीपी आयोजित करेगी खेलकूद प्रतियोगिता
. विजेता टीम को 71 हजार नकद राशि से किया जाएगा सम्मानित : आदित्य
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर के पाटबंगला मैदान में 12 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच शुरू होगा। ओपन स्तरीय प्रतियोगिता में कई टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों में एबीवीपी इकाई के पदाधिकारी और सदस्य जुटे हुए हैं। एबीवीपी रामपुर इकाई के परिसर अध्यक्ष आदित्य ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में प्रदेशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एबीवीपी रामपुर इकाई खेलो भारत गतिविधि के तहत स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज रामपुर के पाटबंगला मैदान में कर रही है। परिसर अध्यक्ष आदित्य और इकाई मंत्री हर्ष नेगी ने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 71 हजार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 31 हजार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। मैच पुल के आधार पर करवाए जाएंगे। टीम को 13 खिलाड़ियों की सूची पहले देनी होगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में लाल गेंद से मैच खेले जाएंगे।
Trending Videos
. विजेता टीम को 71 हजार नकद राशि से किया जाएगा सम्मानित : आदित्य
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर के पाटबंगला मैदान में 12 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच शुरू होगा। ओपन स्तरीय प्रतियोगिता में कई टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों में एबीवीपी इकाई के पदाधिकारी और सदस्य जुटे हुए हैं। एबीवीपी रामपुर इकाई के परिसर अध्यक्ष आदित्य ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में प्रदेशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एबीवीपी रामपुर इकाई खेलो भारत गतिविधि के तहत स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज रामपुर के पाटबंगला मैदान में कर रही है। परिसर अध्यक्ष आदित्य और इकाई मंत्री हर्ष नेगी ने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 71 हजार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 31 हजार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। मैच पुल के आधार पर करवाए जाएंगे। टीम को 13 खिलाड़ियों की सूची पहले देनी होगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में लाल गेंद से मैच खेले जाएंगे।