{"_id":"6960ed41aad671b68303d896","slug":"todsa-school-students-dont-have-enough-space-to-sit-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-151890-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: कब मिलेगा को स्कूल को भवन, 13 साल में छत पर उग आई घास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: कब मिलेगा को स्कूल को भवन, 13 साल में छत पर उग आई घास
विज्ञापन
टोडसा स्कूल का नया भवन। संवाद
विज्ञापन
. टोड़सा स्कूल का पुराना भवन असुरक्षित घोषित, विद्यार्थियों को बैठने के लिए नहीं पर्याप्त जगह
समिति ने दी चेतावनी-अब लोक निर्माण मंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष रखेंगे मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। उपतहसील जंगला के राजकीय उच्च स्कूल टोड़सा के नए भवन को बने 13 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक इसे शिक्षा विभाग को नहीं सौंपा गया है। इसके चलते विद्यालय के विद्यार्थियों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा है। अब तो हाल यह है कि नए भवन में कमरों के फर्श रख-रखाव के अभाव में खराब हो रहे हैं, जबकि छत पर घास उग आई है। विद्यालय का पुराना भवन पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। नए भवन में केवल सीढ़ियों के ऊपर छत डालनी शेष है।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल, सदस्य मधुबाला, प्यारे लाल और शेर सिंह ने बताया कि यह भवन करीब 13 साल पहले बनकर तैयार हो गया था। शिक्षा विभाग ने इसके निर्माण के लिए राशि लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवाई थी। स्कूल में छात्रों की संख्या के अनुसार बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस समस्या को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठकों में कई बार उठाया जा चुका है। बैठक के बाद अभिभावक और ग्रामीण लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे लोक निर्माण मंत्री और शिक्षा मंत्री से इस विषय को उठाएंगे। इस भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया था।
इस मामले की अभी तक जानकारी नहीं है। यदि भवन लोक निर्माण विभाग ने बनाया है, तो उसे अब तक शिक्षा विभाग को क्यों नहीं सौंपा गया, इसका पता फील्ड स्टाफ से लगाया जाएगा।
-रवि भट्टी, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग रोहड़ू मंडल
टोड़सा स्कूल के नए भवन के मामले में फील्ड स्टाफ से जानकारी मांगी गई है। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि भवन शिक्षा विभाग को सौंपा जा चुका था और कुछ समय तक इसमें कक्षाएं भी चली थीं। अब कक्षाएं क्यों नहीं चल रही हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
-- विजय ठाकुर, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, चिड़गांव उपमंडल
पुराने स्कूल का भवन पहले ही जर्जर हालात में है। नए स्कूल के दो बड़े हाल 12 साल पहले बन कर तैयार हैं। उसमें रेलिंग और सीढि़यों के ऊपर की छत सहित कुछ काम बचा हुआ है। उसको पूरा नहीं किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में मामला उठा था। मैंने हाल ही में ज्वाइन किया है। अधिक जानकारी उच्च अधिकारियों के पास है। --- राम प्रकाश खिट्टा, मुख्याध्यायपक, उच्च विद्यालय टोड़सा।
Trending Videos
समिति ने दी चेतावनी-अब लोक निर्माण मंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष रखेंगे मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। उपतहसील जंगला के राजकीय उच्च स्कूल टोड़सा के नए भवन को बने 13 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक इसे शिक्षा विभाग को नहीं सौंपा गया है। इसके चलते विद्यालय के विद्यार्थियों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा है। अब तो हाल यह है कि नए भवन में कमरों के फर्श रख-रखाव के अभाव में खराब हो रहे हैं, जबकि छत पर घास उग आई है। विद्यालय का पुराना भवन पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। नए भवन में केवल सीढ़ियों के ऊपर छत डालनी शेष है।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल, सदस्य मधुबाला, प्यारे लाल और शेर सिंह ने बताया कि यह भवन करीब 13 साल पहले बनकर तैयार हो गया था। शिक्षा विभाग ने इसके निर्माण के लिए राशि लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवाई थी। स्कूल में छात्रों की संख्या के अनुसार बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस समस्या को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठकों में कई बार उठाया जा चुका है। बैठक के बाद अभिभावक और ग्रामीण लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे लोक निर्माण मंत्री और शिक्षा मंत्री से इस विषय को उठाएंगे। इस भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले की अभी तक जानकारी नहीं है। यदि भवन लोक निर्माण विभाग ने बनाया है, तो उसे अब तक शिक्षा विभाग को क्यों नहीं सौंपा गया, इसका पता फील्ड स्टाफ से लगाया जाएगा।
-रवि भट्टी, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग रोहड़ू मंडल
टोड़सा स्कूल के नए भवन के मामले में फील्ड स्टाफ से जानकारी मांगी गई है। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि भवन शिक्षा विभाग को सौंपा जा चुका था और कुछ समय तक इसमें कक्षाएं भी चली थीं। अब कक्षाएं क्यों नहीं चल रही हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
पुराने स्कूल का भवन पहले ही जर्जर हालात में है। नए स्कूल के दो बड़े हाल 12 साल पहले बन कर तैयार हैं। उसमें रेलिंग और सीढि़यों के ऊपर की छत सहित कुछ काम बचा हुआ है। उसको पूरा नहीं किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में मामला उठा था। मैंने हाल ही में ज्वाइन किया है। अधिक जानकारी उच्च अधिकारियों के पास है। -

टोडसा स्कूल का नया भवन। संवाद

टोडसा स्कूल का नया भवन। संवाद