{"_id":"6963a635c5a3c850db0c7ed2","slug":"ambiwala-kadela-road-work-not-completed-nahan-news-c-177-1-ssml1028-169361-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: अंबिवाला-कंडेला सड़क का कार्य अधर में लटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: अंबिवाला-कंडेला सड़क का कार्य अधर में लटका
विज्ञापन
विज्ञापन
सचित्र--
58 लाख रुपये से बनाई जा रही अंबिवाला-कंडेला सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरुवाला (सिरमौर)। विकास खंड पांवटा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत कंडेला अदवाड़ में अंबिवाला-कंडेला सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। करीब 58 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन डेढ़ माह से काम पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।
सड़क निर्माण कार्य कंडेला एससी बस्ती से शुरू किया गया था, लेकिन कंडेला वन बीट से होकर गुजरने वाले मार्ग के बीच कई हिस्सों में सड़क को अभी तक पक्का नहीं किया गया है। अधूरी सड़क के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को उड़ती धूल-मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है।
निर्माण स्थल पर कहीं रेत के ढेर तो कहीं इंटरलॉक टाइल्स बिखरी पड़ी हैं, जो लंबे समय से बिना उपयोग के पड़ी होने के कारण अब शोपीस बनकर रह गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पंचायत प्रधान से कई बार सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण एवं वाहन चालक रमेश, सुनील, रघुवीर, गुरदीप आदि ने बताया कि पंचायत राज विभाग एवं प्रतिनिधि से मांग की है कि अधूरे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और स्वीकृत बजट का सही उपयोग सुनिश्चित हो।
पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि करीब 600 मीटर से डेढ़ किलोमीटर तक प्रस्तावित सड़क पर कार्य शुरू किया गया था, जिसमें अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।
-- -- संवाद
Trending Videos
58 लाख रुपये से बनाई जा रही अंबिवाला-कंडेला सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरुवाला (सिरमौर)। विकास खंड पांवटा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत कंडेला अदवाड़ में अंबिवाला-कंडेला सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। करीब 58 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन डेढ़ माह से काम पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।
सड़क निर्माण कार्य कंडेला एससी बस्ती से शुरू किया गया था, लेकिन कंडेला वन बीट से होकर गुजरने वाले मार्ग के बीच कई हिस्सों में सड़क को अभी तक पक्का नहीं किया गया है। अधूरी सड़क के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को उड़ती धूल-मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माण स्थल पर कहीं रेत के ढेर तो कहीं इंटरलॉक टाइल्स बिखरी पड़ी हैं, जो लंबे समय से बिना उपयोग के पड़ी होने के कारण अब शोपीस बनकर रह गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पंचायत प्रधान से कई बार सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण एवं वाहन चालक रमेश, सुनील, रघुवीर, गुरदीप आदि ने बताया कि पंचायत राज विभाग एवं प्रतिनिधि से मांग की है कि अधूरे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और स्वीकृत बजट का सही उपयोग सुनिश्चित हो।
पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि करीब 600 मीटर से डेढ़ किलोमीटर तक प्रस्तावित सड़क पर कार्य शुरू किया गया था, जिसमें अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।