{"_id":"691dcbc2f55559fd4e0f906a","slug":"annual-function-in-trilokpur-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-165019-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पढ़ाई भविष्य का मजबूत आधार, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें : रूपेंद्र ठाकुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पढ़ाई भविष्य का मजबूत आधार, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें : रूपेंद्र ठाकुर
विज्ञापन
त्रिलोकपुर स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि का स्वागत करता स्कूल प्रबंधन। स्रोत: एसएमसी
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
सचित्र--
त्रिलोकपुर स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/कालाअंब(सिरमौर)। आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में बुधवार को पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाजसेवी रूपेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुति किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने हिंदी, पहाड़ी और फिल्मी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में मुख्यातिथि रूपेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, लक्ष्य और सत्कार्यों के महत्व से परिचित करवाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पढ़ाई ही भविष्य को मजबूत बनाने का आधार है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, समय बर्बाद करने वाली संगति और विशेषकर नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की कड़ी सीख दी।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को संतुलित रूप से अपनाने पर ही संपूर्ण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने छात्रों को अध्यापकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन का पालन करने की प्रेरणा दी, जिसे उन्होंने छात्र जीवन की सच्ची सफलता बताया।
अंत में शिक्षा और खेलों में बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष पवन भारद्वाज, रोड सेफ्टी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, मदन सूर्यवंशी, विगार्ड कंपनी के जीएम एसके मेहता, शिक्षक सविता भारद्वाज, दीपिका शर्मा शास्त्री समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
-- -- संवाद
Trending Videos
त्रिलोकपुर स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/कालाअंब(सिरमौर)। आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में बुधवार को पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाजसेवी रूपेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुति किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने हिंदी, पहाड़ी और फिल्मी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में मुख्यातिथि रूपेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, लक्ष्य और सत्कार्यों के महत्व से परिचित करवाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पढ़ाई ही भविष्य को मजबूत बनाने का आधार है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, समय बर्बाद करने वाली संगति और विशेषकर नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की कड़ी सीख दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को संतुलित रूप से अपनाने पर ही संपूर्ण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने छात्रों को अध्यापकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन का पालन करने की प्रेरणा दी, जिसे उन्होंने छात्र जीवन की सच्ची सफलता बताया।
अंत में शिक्षा और खेलों में बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष पवन भारद्वाज, रोड सेफ्टी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, मदन सूर्यवंशी, विगार्ड कंपनी के जीएम एसके मेहता, शिक्षक सविता भारद्वाज, दीपिका शर्मा शास्त्री समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।