{"_id":"696254eed4fccb91b1076c2f","slug":"child-begger-in-kalaamb-nahan-news-c-177-1-nhn1002-169260-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: कालाअंब टोल टैक्स बैरियर पर बढ़ी भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: कालाअंब टोल टैक्स बैरियर पर बढ़ी भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या
विज्ञापन
कालाअंब टोल टैक्स बैरियर पर वाहन चालक से भीख मांगता बच्चे। ्स्रोत: जागरूक पाठक
विज्ञापन
वाहन चालक झेल रहे परेशानी, गंभीर सड़क हादसों की भी बढ़ रही आशंका
संवाद न्यूज़ एजेंसी
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के प्रवेश द्वार पर स्थित टोल टैक्स बैरियर पर भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे एक ओर जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कालाअंब में एनएच-07 पर स्थित टोल टैक्स बैरियर पर रोजाना एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चे भीख मांग रहे हैं। इनमें अधिकांश बच्चे 5 से 10 वर्ष की आयु के शामिल हैं। ये बच्चे हरियाणा से हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहनों के पीछे दिनभर दौड़ते रहते हैं, जिससे किसी भी समय गंभीर सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
हैरानी की बात यह है कि टोल टैक्स बैरियर पर इन बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने या उन्हें रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही। स्थानीय लोगों में रमेश कुमार, सोहन लाल, मोहिंद्र सिंह, अनिल कुमार, रोहित, सुशील और रिंकू ने बताया कि करीब 12 से 14 छोटे बच्चे रोजाना टोल टैक्स बैरियर पर भीख मांग रहे हैं।
डेहा समुदाय के डेरे कालाअंब क्षेत्र में मारकंडा नदी के किनारे बने हुए हैं। इन्हीं डेरों से बच्चे दिनभर टोल बैरियर पर पहुंचकर वाहनों से भीख मांग रहे हैं, जो सड़क सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत चिंताजनक स्थिति है।
इस संबंध में कालाअंब सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया ने बताया कि जहां बच्चे भीख मांग रहे हैं, वह क्षेत्र हरियाणा में पड़ता है। हालांकि, सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मामले को हरियाणा पुलिस के समक्ष उठाया जाएगा।
उधर, कालाअंब हरियाणा पुलिस चौकी प्रभारी करनैल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के प्रवेश द्वार पर स्थित टोल टैक्स बैरियर पर भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे एक ओर जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कालाअंब में एनएच-07 पर स्थित टोल टैक्स बैरियर पर रोजाना एक दर्जन से अधिक छोटे बच्चे भीख मांग रहे हैं। इनमें अधिकांश बच्चे 5 से 10 वर्ष की आयु के शामिल हैं। ये बच्चे हरियाणा से हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहनों के पीछे दिनभर दौड़ते रहते हैं, जिससे किसी भी समय गंभीर सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैरानी की बात यह है कि टोल टैक्स बैरियर पर इन बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने या उन्हें रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही। स्थानीय लोगों में रमेश कुमार, सोहन लाल, मोहिंद्र सिंह, अनिल कुमार, रोहित, सुशील और रिंकू ने बताया कि करीब 12 से 14 छोटे बच्चे रोजाना टोल टैक्स बैरियर पर भीख मांग रहे हैं।
डेहा समुदाय के डेरे कालाअंब क्षेत्र में मारकंडा नदी के किनारे बने हुए हैं। इन्हीं डेरों से बच्चे दिनभर टोल बैरियर पर पहुंचकर वाहनों से भीख मांग रहे हैं, जो सड़क सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत चिंताजनक स्थिति है।
इस संबंध में कालाअंब सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया ने बताया कि जहां बच्चे भीख मांग रहे हैं, वह क्षेत्र हरियाणा में पड़ता है। हालांकि, सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मामले को हरियाणा पुलिस के समक्ष उठाया जाएगा।
उधर, कालाअंब हरियाणा पुलिस चौकी प्रभारी करनैल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संवाद