सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   industry minister listen the problem og peoples in ponta

प्रदेश में भाजपा हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखती है : हर्षवर्धन चौहान

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 21 Oct 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
industry minister listen the problem og peoples in ponta
उधोग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मंगलवार को पांवटा विश्रामगृह में जन समस्याएं सुनते हुए: संवाद
विज्ञापन
कहा, 2023 और 2025 में आपदा पर भाजपा ने राजनीतिक रोटियां सेकी
Trending Videos

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा विश्राम गृह में सुनीं जनसमस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। भाजपा हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखती है। आपदा में प्रभावित योजनाएं अभी भी स्थायी रूप से शुरू नहीं हो पाई हैं। प्रशासन आपदा प्रभावितों की मदद करने में व्यस्त है। चुनाव के कार्यक्रमों को लेकर आपदा कार्य प्रभावित हो रहे थे। प्रदेश में समय पर ही पंचायत चुनाव होंगे। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को पांवटा विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही।

उद्योग मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा लोगों को बरगला रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखती है। प्रदेश में 2023 में और फिर 2025 में भारी आपदा आई, लेकिन भाजपा राजनीतिक रोटियां सेकती रहीं। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर भी भाजपा पर लोगों को बरगलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव को लेकर अनावश्यक बयानबाजी करती आ रही है। जबकि प्रदेश कांग्रेस सरकार पंचायत चुनाव को समय पर करवाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

उद्योग मंत्री ने कहा कि वर्तमान में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद पहुंचाने और प्रभावित योजनाओं विकास कार्यों को सुचारू बनाए रखने के लिए हर प्रभावित जिले और उपमंडल के प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे हैं। पंचायत चुनाव के कार्यों में प्रशासनिक अधिकारियों के पुरजोर तरीके से लगने के बाद आपदा के कार्य प्रभावित हो रहे थे। इसको देखते हुए सरकार ने पंचायतों के चुनाव जनवरी में करवाने का फैसला लिया हैं।
मंगलवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में जहां लोगों की जनसमस्याएं सुनी तो वहीं अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। इस दौरान भरत ठाकुर, खतरी राम ठाकुर, कंवर ठाकुर, तोता राम, रामलाल तोमर, अनिल अत्री, रामभज तोमर, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप सिंह व अनिल ठाकुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीण मौजूद रहे।.
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed