{"_id":"6973784b7ab30c163b0d1fc4","slug":"jalbharav-in-ward-8-ponta-nahan-news-c-177-1-ssml1030-170322-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: बारिश होते ही पांवटा साहिब वार्ड-8 में बनी जलभराव से समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: बारिश होते ही पांवटा साहिब वार्ड-8 में बनी जलभराव से समस्या
विज्ञापन
पावटा साहिब के वार्ड -8 की गली मे बारिश होते ही जलभराव की समस्या विकराल हुई। संवाद
विज्ञापन
जल निकासी नहीं होने से घुटनों तक पानी खड़ा रहता है, पैदल चलना कठिन
डॉ. खुराना क्लीनिक-कपिल स्टूडियो वाली गली में लोग झेल रहे भारी दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड-8 में जलभराव समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। कई वर्षों से वार्ड के लोग इस समस्या के समाधान की मांग उठा रहे हैं। क्षेत्र में काफी माह बाद शुक्रवार को बारिश हुई। बारिश होते ही वार्ड के डॉ. खुराना-कपिल स्टूडियो गली में जलभराव से पैदल तक चलना कठिन हो गया। अब तक भी कोई समाधान नहीं निकाले जाने से लोगों में नगर परिषद के प्रति काफी नाराजगी है।
स्थानीय निवासी डॉ. ज्ञान चंद खुराना, निखिल कपिल, ओम प्रकाश व विक्रम सिंह समेत आसपास के लोगों का कहना है कि मुख्य बाजार को गली जोड़ती है। इस मार्ग से रोज काफी संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, लेकिन जलभराव समस्या से काफी दिक्कतें आती रहीं हैं। आसपास की सड़क व गलियों को ऊंचा कर दिया गया है। ये गली नीचे रहने के चलते हल्की बारिश होने पर तालाब बन जाती है। आटा चक्की से लेकर कई बार मुख्य बाजार तक आगे गली में भारी जलभराव हो जाता है।
शुक्रवार को सुबह बारिश होने पर गली में घुटनों तक पानी भर गया। आसपास के दुकानदार व राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतें पेश आती रहीं।
रितिका, बबलू, ऋतिक तोमर व संजय ने बताया कि नगर परिषद को प्राथमिकता के आधार पर इस जलभराव वाली गली का कोई ठोस समाधान करवाना चाहिए। इससे लोगों को होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।
नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर ने कहा कि शहर के कुछ स्थलों की जलभराव समस्या को हल कर दिया है। इस गली में जलभराव समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है।
संवाद
Trending Videos
डॉ. खुराना क्लीनिक-कपिल स्टूडियो वाली गली में लोग झेल रहे भारी दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड-8 में जलभराव समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। कई वर्षों से वार्ड के लोग इस समस्या के समाधान की मांग उठा रहे हैं। क्षेत्र में काफी माह बाद शुक्रवार को बारिश हुई। बारिश होते ही वार्ड के डॉ. खुराना-कपिल स्टूडियो गली में जलभराव से पैदल तक चलना कठिन हो गया। अब तक भी कोई समाधान नहीं निकाले जाने से लोगों में नगर परिषद के प्रति काफी नाराजगी है।
स्थानीय निवासी डॉ. ज्ञान चंद खुराना, निखिल कपिल, ओम प्रकाश व विक्रम सिंह समेत आसपास के लोगों का कहना है कि मुख्य बाजार को गली जोड़ती है। इस मार्ग से रोज काफी संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, लेकिन जलभराव समस्या से काफी दिक्कतें आती रहीं हैं। आसपास की सड़क व गलियों को ऊंचा कर दिया गया है। ये गली नीचे रहने के चलते हल्की बारिश होने पर तालाब बन जाती है। आटा चक्की से लेकर कई बार मुख्य बाजार तक आगे गली में भारी जलभराव हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को सुबह बारिश होने पर गली में घुटनों तक पानी भर गया। आसपास के दुकानदार व राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतें पेश आती रहीं।
रितिका, बबलू, ऋतिक तोमर व संजय ने बताया कि नगर परिषद को प्राथमिकता के आधार पर इस जलभराव वाली गली का कोई ठोस समाधान करवाना चाहिए। इससे लोगों को होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।
नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर ने कहा कि शहर के कुछ स्थलों की जलभराव समस्या को हल कर दिया है। इस गली में जलभराव समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है।
संवाद