{"_id":"6973752e05a1f9f99d063375","slug":"program-in-aastha-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-170355-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: नाहन में अंतरपीढ़ीगत बंधन.., कार्यक्रम में जुटे युवा और वरिष्ठ नागरिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: नाहन में अंतरपीढ़ीगत बंधन.., कार्यक्रम में जुटे युवा और वरिष्ठ नागरिक
विज्ञापन
आस्था स्कूल नाहन में कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग। संवाद
विज्ञापन
सचित्र-- (बड़ा कार्यक्रम था, अच्छे स्पेस के साथ तीन फोटो लगाएं, हमारे पास ही रहने की संभावना है)
युवा और वरिष्ठ नागरिकों के बीच सांमजस्य बिठाने का वक्ताओं ने किया आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय सिरमौर और आस्था वेलफेयर सोसायटी नाहन की ओर से बसंत पंचमी पर आस्था स्कूल में एक दिवसीय अंतरपीढ़ीगत बंधन पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग लोगों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में एडीएम सिरमौर लायक राम वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंह विशेष अतिथि रहे।
दीप प्रज्वलन और आस्था वेलफेयर सोसायटी के समन्वयक आशुतोष गुप्ता के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का आगाज हुआ। मंच का संचालन डीएड प्रशिक्षु शिवानी गुप्ता ने बखूबी निभाया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और इतनी शक्ति हमें देना दाता..., प्रार्थना की प्रस्तुति दी।
इसके बाद अंतरपीढ़ीगत संवाद सत्र हुआ। इसमें पांच युवा और पांच वरिष्ठ नागरिक प्रतिभागी रहे। हितेषी संस्था के अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान ने सवालों का दायित्व निभाया। इसके बाद पुराने गीतों का गायन, सामूहिक डांस, कविता, कहानी, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इनमें अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान युवा प्रतिभागियों ने नशे पर अपने विचार प्रकट किए। शिक्षिका सोनिका कपिला ने गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। इसके बाद सॉफ्ट स्किल आधारित खेलें और ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से नाटक की प्रस्तुति दी गई। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के बाद नाटी की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी नाहन धर्मिन तोमर, अधीक्षक रेखा, रोटरी नाहन के पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा, केएस नेगी, सुनील गौड, डीएड कॉलेज की प्रधानाचार्य रूचि कोटिया, आस्था स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी, शिक्षिका मोनिका शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
-- -- संवाद
Trending Videos
युवा और वरिष्ठ नागरिकों के बीच सांमजस्य बिठाने का वक्ताओं ने किया आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय सिरमौर और आस्था वेलफेयर सोसायटी नाहन की ओर से बसंत पंचमी पर आस्था स्कूल में एक दिवसीय अंतरपीढ़ीगत बंधन पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग लोगों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में एडीएम सिरमौर लायक राम वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंह विशेष अतिथि रहे।
दीप प्रज्वलन और आस्था वेलफेयर सोसायटी के समन्वयक आशुतोष गुप्ता के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का आगाज हुआ। मंच का संचालन डीएड प्रशिक्षु शिवानी गुप्ता ने बखूबी निभाया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और इतनी शक्ति हमें देना दाता..., प्रार्थना की प्रस्तुति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अंतरपीढ़ीगत संवाद सत्र हुआ। इसमें पांच युवा और पांच वरिष्ठ नागरिक प्रतिभागी रहे। हितेषी संस्था के अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान ने सवालों का दायित्व निभाया। इसके बाद पुराने गीतों का गायन, सामूहिक डांस, कविता, कहानी, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इनमें अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान युवा प्रतिभागियों ने नशे पर अपने विचार प्रकट किए। शिक्षिका सोनिका कपिला ने गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। इसके बाद सॉफ्ट स्किल आधारित खेलें और ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से नाटक की प्रस्तुति दी गई। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के बाद नाटी की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी नाहन धर्मिन तोमर, अधीक्षक रेखा, रोटरी नाहन के पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा, केएस नेगी, सुनील गौड, डीएड कॉलेज की प्रधानाचार्य रूचि कोटिया, आस्था स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी, शिक्षिका मोनिका शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

आस्था स्कूल नाहन में कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग। संवाद

आस्था स्कूल नाहन में कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग। संवाद

आस्था स्कूल नाहन में कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग। संवाद