सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   snowfall and rain in sirmaur

Sirmour News: आसमान से बरसी राहत की बूंदे, जिले में सीजन का पहला हिमपात

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
snowfall and rain in sirmaur
बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद
विज्ञापन
चूड़धार में दो फुट और हरिपुरधार, नौहराधार, शिलाई में भी बर्फबारी
Trending Videos


तेज अंधड़ से कई जगह गिरे पेड़, संगड़ाह मंडल में 20 सड़कें हुई बंद

नकदी फसलों लहसुन, मटर, प्याज समेत गेहूं के लिए मिली संजीवनी

संवाद न्यूज एजेंसी

नाहन/नौहराधार/संगड़ाह/कफोटा/ददाहू। (सिरमौर)। जिले में शुक्रवार सुबह आसमान से राहत की बूंदें बरसीं। शुक्रवार तड़के अचानक मौसम ने करवट ली। लंबे अंतराल के बाद व्यापक बारिश के साथ-साथ हिमपात हुआ। सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में दो फुट बर्फबारी हो चुकी है। इसके अलावा हरिपुरधार, नौहराधार, शिलाई, राजगढ़ समेत जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई।

चूड़धार में करीब सुबह 6 बजे से बर्फबारी शुरू हुई। हालांकि बारिश के साथ तेज अंधड़ चलने से कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी हुईं। दो-सड़का के पास पेड़ गिरने से कुछ समय तक नाहन-पांवटा साहिब एनएच बंद हो गया। नाहन-कुमारहट्टी एनएच पर रेणुकाजी दोसड़का में चीड़ का विशालकाय पेड़ गिरने से प्राथमिक पाठशाला के शौचालय भवन को नुकसान पहुंचा है। वहीं नाहन के चौगान में एक खंभा (पोल) गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बारिश और बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग के संगड़ाह उपमंडल की हरिपुरधार-संगड़ाह, नोहराधार-कुपवी, हरिपुरधार से बढ़ोल, रोनहाट-गताधार, पियुलीलाणी-भलाड़ भलौना, सुंदर घाट-शिवपुर समेत 20 सड़कें बंद हो गईं। विभाग की ओर से इन्हें खुलवाने के लिए 7 जेसीबी मशीनें लगाई गई। इसके अलावा नाहन-कुमारहट्टी, पांवटा-शिलाई एनएच और अन्य मार्गों पर पत्थर आने से यातायात प्रभावित रहा। बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण संगड़ाह उपमंडल की सैंज पंचायत में बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर और एचटी लाइन के खंभे हवा में लटक गए।

लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश और बर्फबारी से किसानों व बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी यह बर्फबारी लाभकारी साबित हो रही है। नकदी फसल लहसुन, मटर, प्याज समेत गेहूं, जौ के लिए यह संजीवनी बारिश संजीवनी साबित हुई है।

----

शिलाई में तीन वर्ष बाद हिमपात

शिलाई/सतौन। शिलाई क्षेत्र में तीन वर्षों के लंबे अंतराल के बर्फबारी हुई। इससे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है, लेकिन उन किसानों को राहत मिली है, जो महीनों से आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे। बर्फबारी के दौरान शिलाई बाजार सफेद चादर में लिपट गया। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी ने इस नज़ारे का आनंद लिया। दूसरी ओर, बर्फ गिरने से एनएच-707 कुछ समय के लिए बंद रहा। वहीं, तिलोरधार, शिल्ला में भी बर्फबारी से सड़क बंद रही। ऐसे में यहां दोनों तरफ निजी बसें व अन्य वाहन काफी देर तक फंसे रहे। नायब तहसीलदार ओम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सड़कों को खुलवा दिया गया।

----

कच्चे रास्तों पर बढ़ी फिसलन

कालाअंब। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वीरवार मध्यरात्रि से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो शुक्रवार को भी जारी रहा। बारिश से जहां लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है, वहीं आम जनजीवन पर इसका असर भी साफ तौर पर देखने को मिला है। बारिश के चलते कामकाजी लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह ड्यूटी के लिए निकलने वाले कर्मचारियों को तेज हवा और बारिश के बीच घरों से बाहर निकलना पड़ा। कई जगह कामगार ड्यूटी के निर्धारित समय से लेट पहुंचे। कच्चे रास्तों पर कीचड़ जमा होने से फिसलन बढ़ गई, जबकि कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी बनी रही, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

----

बोलेरो गाड़ी पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे

राजगढ़। विकास खंड राजगढ़ के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गत रात से बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते सूखे से निजात मिल गई है। बथाऊधार, बनालीधार, हाब्बन, दीदग, छोगटाली व पझौता रासुमांदर के इलाकों में हिमपात हुआ। उधर अंधड़ चलने से भुईरा, दीदग, दाहन, छोगटाली, डिंबर, काथली भरण व ठौड़ निवाड़ पंचायतों में देर रात से बिजली गुल रही। सोलन-राजगढ़ मार्ग में मैनी हार्डवेयर के समीप एक पेड़ चलती बोलेरो जीप पर गिर गया। पेड़ गाड़ी के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे सवारियां बाल-बाल बच गईं। इस दौरान करीब आधे घंटे मार्ग बंद रहा। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश पुंडीर ने कहा कि पेड़ हटाकर सड़क को तुरंत खुलवा दिया गया है।

----

धूल-मिट्टी से मिला छुटकारा

रोनहाट। सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में शुक्रवार को हुई बारिश व बर्फबारी से किसानों एवं पशुपालकों ने राहत की सांस ली है। पिछले कई माह से सूखे की समस्या विकराल हो रही थी। जहां किसानों की फसलों पर सूखे का असर पड़ रहा था, वही पशुपालकों को पशुओं को धूल भरा चारा लाना पड़ रहा था। उधर मौसम खराब होते ही हरिपुरधार, रोनहाट, गत्ताधार क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौली दिन भर जारी रही। बर्फबारी से सड़क पर फिसलन होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।

----
राजबन-किशनकोट में एनएच पर गिरा पेड़
पुरुवाला। पांवटा–शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर राजबन-किशनकोट के समीप तेज हवाओं के चलते एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। मनोज कुमार, नरेश, धर्म सिंह, सुनील आदि ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। पेड़ गिरने से एनएच की रेलिंग टूट गई। इस दौरान करीब मिनट तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बारिश के बीच फंसे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही विभाग व प्रशासन मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गिरे पेड़ को हटाया गया।
.............

किसानों को राहत

सराहां। पच्छाद क्षेत्र में शुक्रवार को तेज वर्षा व सराहां भूरेश्वर महादेव मंदिर समेत कई जगहों पर बर्फबारी हुई। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में पिछले कई महीनों से सूखा पड़ने के कारण किसानों व बागवानों की नकदी फसलें व बगीचे सूखे की चपेट में आ गए थे। किसान भूपेंद्र सिंह, आशीष शर्मा, राजेंद्र दत, देवांशु शर्मा, देशराज ठाकुर, राजेश शर्मा ने बताया कि इस बारिश से उनकी फसलों को फायदा होगा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

बर्फबारी में नौहराधार क्षेत्र का नजारा। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed