{"_id":"68f78afd0bc517c93607b6c6","slug":"no-peoples-in-nahan-bazaar-on-tuesday-nahan-news-c-177-1-ssml1028-162855-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: दीपावली के बाद सिरमौर के बाजारों में पसरा सन्नाटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: दीपावली के बाद सिरमौर के बाजारों में पसरा सन्नाटा
विज्ञापन
दिवाली के बाद मुख्यालय नाहन के बाजार में पसरा सन्नाटा। संवाद
विज्ञापन
सचित्र--
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। दीपावली से अगले दिन मंगलवार को मुख्यालय नाहन समेत जिले के सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बहुत कम संख्या में लोग बाजारों में नजर आए। अधिकतर दुकानें भी बंद रहीं।
नवरात्रों के बाद से त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजारों में रौनक काफी बढ़ गई थी। विशेषकर दिवाली पर्व को लेकर चारों ओर चहल पहल रही। दिवाली की खरीदारी को लेकर छोटे-बड़े सभी कारोबारियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। यह रौनक दिवाली पर्व के खत्म होते ही मंगलवार को गायब हो गई।
जिला मुख्यालय नाहन समेत पांवटा, राजगढ़, शिलाई, सराहां, संगड़ाह, ददाहू के बाजार सुनसान नजर आए। बाजार में बहुत ही कम दुकानें खुली रहीं। लोग भी कम ही नजर आए।
हालांकि 23 अक्तूबर को भैया दूज होने के कारण बुधवार से फिर से बाजार में ग्राहकों की रौनक लौटने के आसार हैं।
स्थानीय कारोबारी राकेश, विक्रांत गौतम, तेजवीर ने बताया कि भैया दूज पर्व एक दिन देरी से आने के कारण दुकानदारों और लोगों को दिवाली के बाद एक दिन का समय आराम के लिए मिल गया है। इसी के चलते बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार से लोग भैया दूज पर्व की खरीदारी को बाजार जरूर पहुंचेंगे। बाजारों में फिर रौनक बढ़ेगी।
-- -- संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। दीपावली से अगले दिन मंगलवार को मुख्यालय नाहन समेत जिले के सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बहुत कम संख्या में लोग बाजारों में नजर आए। अधिकतर दुकानें भी बंद रहीं।
नवरात्रों के बाद से त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजारों में रौनक काफी बढ़ गई थी। विशेषकर दिवाली पर्व को लेकर चारों ओर चहल पहल रही। दिवाली की खरीदारी को लेकर छोटे-बड़े सभी कारोबारियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। यह रौनक दिवाली पर्व के खत्म होते ही मंगलवार को गायब हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मुख्यालय नाहन समेत पांवटा, राजगढ़, शिलाई, सराहां, संगड़ाह, ददाहू के बाजार सुनसान नजर आए। बाजार में बहुत ही कम दुकानें खुली रहीं। लोग भी कम ही नजर आए।
हालांकि 23 अक्तूबर को भैया दूज होने के कारण बुधवार से फिर से बाजार में ग्राहकों की रौनक लौटने के आसार हैं।
स्थानीय कारोबारी राकेश, विक्रांत गौतम, तेजवीर ने बताया कि भैया दूज पर्व एक दिन देरी से आने के कारण दुकानदारों और लोगों को दिवाली के बाद एक दिन का समय आराम के लिए मिल गया है। इसी के चलते बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार से लोग भैया दूज पर्व की खरीदारी को बाजार जरूर पहुंचेंगे। बाजारों में फिर रौनक बढ़ेगी।

दिवाली के बाद मुख्यालय नाहन के बाजार में पसरा सन्नाटा। संवाद