{"_id":"6946a540271e2ec91d029513","slug":"no-proper-ration-in-dipo-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167473-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: जिलेभर के डिपुओं में नहीं मिल रहा पर्याप्त राशन, उपभोक्ता परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: जिलेभर के डिपुओं में नहीं मिल रहा पर्याप्त राशन, उपभोक्ता परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
चीनी-दालें गायब, आटा, चावल और तेल से ही करना पड़ रहा संतोष
पूरा राशन न मिलने से लोगों में सरकार और विभाग के प्रति गहरा रोष
योगेंद्र अग्रवाल
ददाहू (सिरमौर)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। खाद्य एवं आपूर्ति निगम के सरकारी डिपुओं में उपभोक्ताओं को प्राप्त खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही है। दिसंबर महीने के तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी सरकारी डिपो से चीनी और तीनों तरह की दालें गायब हैं। उपभोक्ता बार-बार डिपुओं के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें केवल आटा, चावल और तेल से ही संतोष करना पड़ रहा है।
सरकार की ओर से सरकारी डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को तीन तरह की दालें और 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी सस्ते दामों पर मुहैया कराई जा रही है। तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी दालें और चीनी की खेप सरकारी डिपुओं में पहुंच नहीं पाई है। उपभोक्ताओं को यह खाद्य वस्तुएं बाजार से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है।
उपभोक्ता कृष्णा देवी, सोहन लाल, जय सिंह, रोहिणी, दौलत राम, पूर्णिमा चौहान, कमला शर्मा, रिखी राम व कविता ने हर माह सरकारी डिपुओं में कुछ न कुछ सामान का टोटा रहता है। पूरा राशन कभी नहीं मिलता है। सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।
खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि बीते माह गीली चीनी आने के कारण इसकी आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। साफ सुथरी चीनी की आपूर्ति नहीं आई है। टेंडर देरी से होने के कारण दालों की आपूर्ति में व्यवधान हुआ है। जिला मुख्यालय में दालों की खेप पहुंचना शुरू हो गई है, जिसे शीघ्र ही डिपुओं तक पहुंचाया जा रहा है।
संवाद
Trending Videos
पूरा राशन न मिलने से लोगों में सरकार और विभाग के प्रति गहरा रोष
योगेंद्र अग्रवाल
ददाहू (सिरमौर)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। खाद्य एवं आपूर्ति निगम के सरकारी डिपुओं में उपभोक्ताओं को प्राप्त खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही है। दिसंबर महीने के तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी सरकारी डिपो से चीनी और तीनों तरह की दालें गायब हैं। उपभोक्ता बार-बार डिपुओं के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें केवल आटा, चावल और तेल से ही संतोष करना पड़ रहा है।
सरकार की ओर से सरकारी डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को तीन तरह की दालें और 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी सस्ते दामों पर मुहैया कराई जा रही है। तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी दालें और चीनी की खेप सरकारी डिपुओं में पहुंच नहीं पाई है। उपभोक्ताओं को यह खाद्य वस्तुएं बाजार से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपभोक्ता कृष्णा देवी, सोहन लाल, जय सिंह, रोहिणी, दौलत राम, पूर्णिमा चौहान, कमला शर्मा, रिखी राम व कविता ने हर माह सरकारी डिपुओं में कुछ न कुछ सामान का टोटा रहता है। पूरा राशन कभी नहीं मिलता है। सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।
खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि बीते माह गीली चीनी आने के कारण इसकी आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। साफ सुथरी चीनी की आपूर्ति नहीं आई है। टेंडर देरी से होने के कारण दालों की आपूर्ति में व्यवधान हुआ है। जिला मुख्यालय में दालों की खेप पहुंचना शुरू हो गई है, जिसे शीघ्र ही डिपुओं तक पहुंचाया जा रहा है।
संवाद