{"_id":"6946acb279a6ee94750d9c1e","slug":"women-knew-about-bank-scheme-in-rasat-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167491-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: महिलाओं को दी वित्तीय साक्षरता और बीमा योजना की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: महिलाओं को दी वित्तीय साक्षरता और बीमा योजना की जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
सहकारी बैंक की रोनहाट शाखा ने रास्त गांव में लगाया शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी
रोनहाट (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा रोनहाट की ओर से ग्राम रास्त मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महासू देवता स्वयं सहायता समूह दरियाडी , शिरगुल देवता स्वयं सहायता समूह दरियाडी, ठारी माता स्वयं सहायता समूह रास्त की 40 महिलाओं ने भाग लिया।
शाखा प्रबंधक विशाल आर्य ने एनआरएलएम के ऋण के महत्व, बैंक की ओर से चलाई गई सशक्त महिला ऋण योजना आदि के महत्व के विषय में महिलाओं को अवगत कराया। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में बताया। इस मौके पर एफएलसी समन्वयक संतोष शर्मा भी मौजूद रहे।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रोनहाट (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा रोनहाट की ओर से ग्राम रास्त मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महासू देवता स्वयं सहायता समूह दरियाडी , शिरगुल देवता स्वयं सहायता समूह दरियाडी, ठारी माता स्वयं सहायता समूह रास्त की 40 महिलाओं ने भाग लिया।
शाखा प्रबंधक विशाल आर्य ने एनआरएलएम के ऋण के महत्व, बैंक की ओर से चलाई गई सशक्त महिला ऋण योजना आदि के महत्व के विषय में महिलाओं को अवगत कराया। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में बताया। इस मौके पर एफएलसी समन्वयक संतोष शर्मा भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद