{"_id":"6946947d8794c302f0036ee7","slug":"rampi-bali-helap-the-poor-girls-in-education-nahan-news-c-177-1-nhn1001-167455-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: जीएनएम की छात्रा की फीस के लिए आगे आई रम्मी बाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: जीएनएम की छात्रा की फीस के लिए आगे आई रम्मी बाली
विज्ञापन
विज्ञापन
रोटरी क्लब के मंच के माध्यम से तीन वर्ष की फीस में करेंगी मदद
नाहन (सिरमौर)। रोटरी क्लब नाहन की तरफ से शिक्षा और महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय एवं संवेदनशील पहल की गई है। इसी क्रम में स्कोटिया बैंक कनाडा की कस्टमर एक्सपीरियंस लीड रम्मी बाली शनिवार को नाहन पहुंचीं।
क्लब के अध्यक्ष मनीष जैन ने एक अत्यंत गरीब एवं एकल अभिभावक परिवार की छात्रा जो नाहन स्थित नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है की फीस प्रायोजन का प्रस्ताव रखा। रम्मी बाली ने स्वयं छात्रा से मुलाकात की तथा नर्सिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर रम्मी बाली ने रोटरी क्लब नाहन के मंच के माध्यम से छात्रा की तीन वर्षों की पढ़ाई का संपूर्ण प्रायोजन करने की सहमति प्रदान की। छात्रा की वार्षिक फीस 95,250 है, जिसमें से प्रथम वर्ष की फीस का भुगतान तत्काल कर दिया गया।
अध्यक्ष ने बताया कि यह पहल उस छात्रा के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी, जो आर्थिक अभावों के बावजूद आगे बढ़ने का सपना देख रही है।
संवाद
Trending Videos
नाहन (सिरमौर)। रोटरी क्लब नाहन की तरफ से शिक्षा और महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय एवं संवेदनशील पहल की गई है। इसी क्रम में स्कोटिया बैंक कनाडा की कस्टमर एक्सपीरियंस लीड रम्मी बाली शनिवार को नाहन पहुंचीं।
क्लब के अध्यक्ष मनीष जैन ने एक अत्यंत गरीब एवं एकल अभिभावक परिवार की छात्रा जो नाहन स्थित नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है की फीस प्रायोजन का प्रस्ताव रखा। रम्मी बाली ने स्वयं छात्रा से मुलाकात की तथा नर्सिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर रम्मी बाली ने रोटरी क्लब नाहन के मंच के माध्यम से छात्रा की तीन वर्षों की पढ़ाई का संपूर्ण प्रायोजन करने की सहमति प्रदान की। छात्रा की वार्षिक फीस 95,250 है, जिसमें से प्रथम वर्ष की फीस का भुगतान तत्काल कर दिया गया।
अध्यक्ष ने बताया कि यह पहल उस छात्रा के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी, जो आर्थिक अभावों के बावजूद आगे बढ़ने का सपना देख रही है।
संवाद