{"_id":"68caa872f08d15e8950177b8","slug":"shillai-panchayat-reservation-roster-viral-on-social-media-is-fake-dc-nahan-news-c-177-1-ssml1028-159849-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया पर वायरल शिलाई पंचायत आरक्षण रोस्टर फर्जी : डीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोशल मीडिया पर वायरल शिलाई पंचायत आरक्षण रोस्टर फर्जी : डीसी
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शिलाई विकास खंड में आरक्षण रोस्टर का पत्र। संवाद
विज्ञापन
फेक न्यूज की शिकायत हो चुकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। इन दिनों सोशल मीडिया पर पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर शिलाई विकास खंड के आरक्षण रोस्टर की सूची खूब वायरल हो रही है। आरक्षण रोस्टर स्वीकृति पत्र को लोग लगातार अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर कर रहे हैं।
सिरमौर जिला प्रशासन ने इस वायरल सूची को भ्रामक बताया है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने स्पष्ट किया कि उपायुक्त कार्यालय की ओर से इस प्रकार का कोई भी आरक्षण रोस्टर जारी नहीं किया गया है। किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक आरक्षण रोस्टर प्रसारित किया है। इस मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि वायरल हो रही इस फेक न्यूज की शिकायत दर्ज कर दी गई है और शीघ्र ही कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फर्जी अधिसूचनाएं प्रसारित करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हाल ही में खराब मौसम के दौरान प्रशासन के नाम से फर्जी अधिसूचना जारी कर स्कूलों की छुट्टी घोषित होने की अफवाह फैलाई गई थी। उस मामले में भी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी। अब फिर किसी शरारती तत्व ने शिलाई विकास खंड का कथित आरक्षण रोस्टर वायरल कर दिया है, जिसे प्रशासन ने फर्जी करार देते हुए इसकी शिकायत करने की पुष्टि की है।

संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। इन दिनों सोशल मीडिया पर पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर शिलाई विकास खंड के आरक्षण रोस्टर की सूची खूब वायरल हो रही है। आरक्षण रोस्टर स्वीकृति पत्र को लोग लगातार अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर कर रहे हैं।
सिरमौर जिला प्रशासन ने इस वायरल सूची को भ्रामक बताया है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने स्पष्ट किया कि उपायुक्त कार्यालय की ओर से इस प्रकार का कोई भी आरक्षण रोस्टर जारी नहीं किया गया है। किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक आरक्षण रोस्टर प्रसारित किया है। इस मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने कहा कि वायरल हो रही इस फेक न्यूज की शिकायत दर्ज कर दी गई है और शीघ्र ही कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फर्जी अधिसूचनाएं प्रसारित करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हाल ही में खराब मौसम के दौरान प्रशासन के नाम से फर्जी अधिसूचना जारी कर स्कूलों की छुट्टी घोषित होने की अफवाह फैलाई गई थी। उस मामले में भी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी। अब फिर किसी शरारती तत्व ने शिलाई विकास खंड का कथित आरक्षण रोस्टर वायरल कर दिया है, जिसे प्रशासन ने फर्जी करार देते हुए इसकी शिकायत करने की पुष्टि की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शिलाई विकास खंड में आरक्षण रोस्टर का पत्र। संवाद