सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   Sirmaur: Five thousand birds of 46 species have set up camp at Asan Barrage.

Sirmaur: आसन बैराज में 46 प्रजातियों के 5000 परिंदों का डेरा, वन विभाग में 'मेहमानों' की सुरक्षा का अलर्ट

सुरेश तोमर, पांवटा साहिब (सिरमौर) Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 12 Jan 2026 05:57 AM IST
विज्ञापन
सार

वन विभाग ने मेहमान परिंदों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है। आधा दर्जन से अधिक वन कर्मी तथा दर्जनों प्रशिक्षु वन कर्मी अलर्ट पर हैं।

Sirmaur: Five thousand birds of 46 species have set up camp at Asan Barrage.
आसन बैराज में विदेशी परिंदों का कलरव - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल-उत्तराखंड राज्य सीमा पर आसन बैराज में 46 प्रजातियों के पांच हजार से ज्यादा परिंदों ने डेरा जमाया हुआ है। वन विभाग ने मेहमान परिंदों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है। आधा दर्जन से अधिक वन कर्मी तथा दर्जनों प्रशिक्षु वन कर्मी अलर्ट पर हैं।

Trending Videos


हिमाचल-उत्तराखंड की राज्य सीमा पर स्थित सुंदर घाटियां प्रवासी पक्षियों को भी आकर्षित करती हैं। खासकर आसन बैराज जल पक्षियों का पसंदीदा स्थल है। हर वर्ष की तरह साइबेरिया और यूरोप के विभिन्न देशों से पक्षी यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। सात समुंदर पार से हजारों मील की दूरी तय कर आए विदेशी परिंदों ने यहां दस्तक दी है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्रवासी पक्षी यूरोप, मध्य एशिया और साइबेरिया से झील में पहुंच रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दरअसल, सर्दियों के मौसम में विदेशों में झीलें और समुद्र की सतह जम जाती हैं, जिसके चलते विदेशी मेहमान अन्य बड़े झीलों की ओर रुख करते हैं। आसान बैराज में रोजाना सैकड़ों की तादाद में विदेशी परिंदे पहुंच रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष अब तक बारिश-बर्फबारी नहीं होने व शुष्क ठंड के चलते संख्या अभी तक भी कम ही दर्ज की गई है।

आसन बैराज क्षेत्र के आरओ आनंद सिंह रावत ने बताया कि इन पक्षियों की देखरेख के लिए आधा दर्जन वन कर्मी जवानों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। वन्य जीव व पक्षी प्रेमी भरत ठाकुर, रीता शर्मा, सरिता चौहान, दिनेश शर्मा, राधिका, राहुल परमार, सलमान अली व जसवीर सिंह ने बताया कि आसन बैराज में विदेशी पक्षियों का आगमन अक्तूबर से शुरू हो गया है। रंग-बिरंगे पक्षी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

आसन बैराज वन क्षेत्र के वन दरोगा प्रदीप सक्सेना ने कहा कि साइबेरिया, यूरोप, मध्य एशिया चीन, नेपाल, भूटान, कजाकिस्तान समेत अन्य देशों से ये जल पक्षी आसन बैराज पहुंचने शुरू हो गए हैं। इसमें सबसे अधिक साइबेरियन पक्षी हैं। इनमें सुर्खाव बतख, शेलडक, पिनटेल्स, रूडी, यूरेशियन शावलर, रेड ग्रेस्टर, पोचार्ड डक, टफ्ड स्पाट, लाल चौच, गुडगुडा, सुर्खिया बगुला, बयारी बत्तख, मलग बगुला, करचिया बगुला व टील प्रजाति के जल पक्षी पहुंचे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed