सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   50 medicines Samples including blood pressure and ulcers manufactured in Himachal have failed quality tests

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बनीं बीपी और अल्सर समेत 50 दवाओं के सैंपल फेल

संवाद न्यूज एजेंसी, बद्दी (सोलन)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 22 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश में बैक्टीरियल संक्रमण, उच्च रक्तचाप, अल्सर, चोट के दौरान खून को जमने से रोकने, खून को पतला करने, पेट में एसिड कम करने के कैप्सूल समेत कई दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

50 medicines Samples including blood pressure and ulcers manufactured in Himachal have failed quality tests
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में बनीं 50 दवाओं समेत देशभर कुल 167 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। सोलन जिले में 37, सिरमौर में 11 और ऊना व कांगड़ा जिले में दवा कंपनियों के एक-एक सैंपल फेल हुए हैं। इनमें बैक्टीरियल संक्रमण, उच्च रक्तचाप, अल्सर, चोट के दौरान खून को जमने से रोकने, खून को पतला करने, पेट में एसिड कम करने के कैप्सूल समेत कई दवाएं हैं। राज्य प्रयोगशाला के देश भर में 93 सैंपल फेल हुए हैं जिसमें हिमाचल के 31 सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए। वहीं, केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन (सीडीएसओ) के पास देशभर में बनी 74 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें हिमाचल के 19 सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए।

Trending Videos

हिमाचल की थियोन फार्मा की चार, माया बाॅटोटेक, जी लेबोट्री के तीन-तीन, क्रस्ट लाइफ साइंस, मार्टिन एड ब्राउन, अलोप मेडी साइंस, हिल्लर लैब व अल्ट्रा ट्रेक की दो-दो दवाओं के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। कालाअंब की एथेन लाइफ साइंस की एलर्जी, झाड़माजरी की सेनरस ग्लोबल की उच्च रक्तचाप, मानपुरा की अल्ट्रा ड्रग के एलर्जी, आर्चिड मेडी साइंस थाना की रक्तचाप, पांवटा साहिब की एमजी बाॅयोटेक कंपनी की संक्रमण, परवाणू की जीएल हेल्थकेयर के एंटी बाॅयोटिक, बद्दी की वाईएल फार्मा की गठिया दर्द, नालागढ़ की थियोन फार्मा के एलर्जी व उच्च रक्तचाप दवा के सैंपल फेल हुए हैं। इसी तरह ऊना के स्विश कंपनी की उच्च रक्तचाप दवा का सैंपल मानकों पर सही नहीं पाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, परवाणू की हाईजिया होम एंड पर्सनल केयर कंपनी की फंगल इंफेक्शन दवा, बद्दी की इनोवा कैपटेप कंपनी की कोलेस्ट्रोल, कांगड़ा के संसारपुर टैरिस की सीएमजी कंपनी की कोलेस्ट्रोल, बद्दी की एलेक्स कंपनी की एंटीबायोटिक के ओमक्सीसीलीन, हिल्लर लैब की एंटीबायोटिक, सोलन के शामती की अलोप मेडी साइंस कंपनी की अस्थमा दवा के दो सैंपल फेल हुए हैं। मानपुरा की अल्ट्रा ड्रग कंपनी के बलगम वाली खांसी की दवा, पांवटा साहिब की बेफिन बाॅयोटेक कंपनी की खांसी, शामती स्थित अपोल मेडी साइंस कंपनी की सूखी खांसी, सोलन की नवकार कंपनी की खांसी, लोधी माजरा की वृंदावन ग्लोबल की नसों की दर्द व सुबाथू की संक्रमण की दवा अमोक्सीलीन के सैंपल फेल हुए हैं।

इसके अलावा, देहूंघाट सोलन की फार्मा चैमिका लैबोट्री में बनी उल्टी की दवा, कालाअंब की डिजिटल विजन कंपनी की जीवाणू संक्रमण, पांवटा साहिब के जीवाणू सनवेट कंपनी की संक्रमण, लोधी माजरा की संप्रकर बॉयोटेक कंपनी की अल्सर की दवा, झाड़माजरी की टोर्क कंपनी की एसिडिटी की रेबोप्रोजोल दवा, मार्टिन एवं ब्राऊन कंपनी की एसिडिटी की दवा, मानपुरा की बेनिट फार्मास्युटिकल कंपनी की बीपी, कालाअंब के वेलकेयर रेमिडीज कंपनी की बेहोशी की दवा, एथेन लाइफ साइंस कंपनी की एसिडिटी, कालाअंब की ही ओरिसन लेब की बुखार की दवा पेरोसिटामोल, हिल्लर लैब की कैल्शियम व विटामिन की दवा, बरोटीवाला की फार्मा रूट की बीपी की दवा, पांवटा साहिब की जी लेबोट्री कंपनी की सीने में दर्द, गुल्लरवाला स्थित एफी पेराटियल कंपनी की पेट के कीड़े, पांवटा साहिब की जी लेबोट्री कंपनी के इंफेक्शन के दो, बरोटीवाला की मोरवेलन फार्मास्युटिकल कंपनी की अलसर, मर्टिन एंड ब्राऊन कंपनी की खून के थक्के और नालागढ़ के थियोन फार्मा की खून के थक्के की क्लोपीडोग्रेल दवा के दो सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए है।

जिन दवा कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बाजार से स्टॉक को मंगवाया जाएगा। विभाग स्वयं भी इन कंपनियों के सैंपल की जांच करेगा। इन सभी कंपनियों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे। - मनीष कपूर, राज्य औषधि नियंत्रक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed