{"_id":"6970c60cd048c1cb230e37aa","slug":"tips-given-to-students-to-make-a-career-in-tourism-solan-news-c-176-1-ssml1040-161768-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: विद्यार्थियों को पर्यटन में कॅरिअर बनाने के दिए टिप्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: विद्यार्थियों को पर्यटन में कॅरिअर बनाने के दिए टिप्स
विज्ञापन
विज्ञापन
हनुमान बड़ोग स्कूल के बच्चों ने बाड़ीधार का किया भ्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग के विद्यार्थियों के लिए प्री-वोकेशनल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों को पर्यटन एवं अतिथि सत्कार (टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी) विषय की जानकारी देने के लिए पर्यटन स्थल बाड़ीधार का भ्रमण करवाया गया।
विद्यार्थियों को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों, धार्मिक पर्यटन के महत्व तथा प्रदेश में पर्यटन से जुड़े रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। अध्यापक मनोज कुमार, हेमराज और कमलेश कुमारी ने विद्यार्थियों की ओर से पूछे प्रश्नों के उत्तर दिए। भ्रमण के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को बाड़ीधार स्थित होटल एकांत का भ्रमण करवाया गया। यहां होटल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं और कार्य प्रणाली की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य पीसी बट्टू ने होटल प्रबंधन, विशेष रूप से होटल के मालिक संत राम कौंडल का विद्यार्थियों के लिए विशेष समय देने पर आभार व्यक्त किया। चेतना, याचना, सारिका, गौरीका, मनन, आदित्य और दीक्षांत सहित अन्य विद्यार्थियों ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण उनके कॅरिअर निर्णय में सहायक सिद्ध होगा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव प्रात:कालीन सभा में सभी के साथ साझा किए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग के विद्यार्थियों के लिए प्री-वोकेशनल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों को पर्यटन एवं अतिथि सत्कार (टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी) विषय की जानकारी देने के लिए पर्यटन स्थल बाड़ीधार का भ्रमण करवाया गया।
विद्यार्थियों को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों, धार्मिक पर्यटन के महत्व तथा प्रदेश में पर्यटन से जुड़े रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। अध्यापक मनोज कुमार, हेमराज और कमलेश कुमारी ने विद्यार्थियों की ओर से पूछे प्रश्नों के उत्तर दिए। भ्रमण के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को बाड़ीधार स्थित होटल एकांत का भ्रमण करवाया गया। यहां होटल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं और कार्य प्रणाली की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाचार्य पीसी बट्टू ने होटल प्रबंधन, विशेष रूप से होटल के मालिक संत राम कौंडल का विद्यार्थियों के लिए विशेष समय देने पर आभार व्यक्त किया। चेतना, याचना, सारिका, गौरीका, मनन, आदित्य और दीक्षांत सहित अन्य विद्यार्थियों ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण उनके कॅरिअर निर्णय में सहायक सिद्ध होगा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव प्रात:कालीन सभा में सभी के साथ साझा किए।