{"_id":"57483c634f1c1b60726913da","slug":"army","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेना में भर्ती 31 मई से ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेना में भर्ती 31 मई से
ब्यूरो/अमर उजाला, सोलन
Updated Fri, 27 May 2016 10:11 PM IST
विज्ञापन
जीबी पंत महाविद्यालय रामपुर जिला शिमला में 31 मई से 6 जून तक भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- फोटो : army
विज्ञापन
Trending Videos
जीबी पंत महाविद्यालय रामपुर जिला शिमला में 31 मई से 6 जून तक भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह भर्ती जिला सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए होगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के मेजर अशोक कुमार ने दी। मेजर अशोक कुमार ने कहा कि भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टार कीपर टेक्निकल, सैनिक ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक (वैटरनरी), हवलदार (शिक्षा) और डीएससी पदों के लिए होगी।
उन्होंने कहा कि 31 मई, 2016 को सिरमौर जिला के राजगढ़, नौहरा, पच्छाद, रेणुका, ददाहू, नाहन और कमरऊ तहसीलों के लिए प्रथम जून 2016 को सिरमौर जिला की पांवटा साहिब, शिलाई और रोनहाट तहसीलों के लिए भर्ती की जाएगी। जिला की अर्की, दाड़लाघाट, रामशहर, बद्दी, किशनगढ़, कसौली, सोलन तथा कंडाघाट तहसीलों के लिए 2 जून को तथा नालागढ़ तहसील के लिए 3 जून को भर्ती होगी। शिमला और किन्नौर जिला की सभी तहसीलों के लिए एवं डीएससी (केवल भर्ती कार्यालय में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिक) के लिए भर्ती 4 जून को की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया पूर्णरूप से कंप्यूटरीकृत है। सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वह भर्ती के नाम पर पैसा लेने वालों से सावधान रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भर्ती में केवल वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जिन्होंने आनलाइन पंजीकरण करवाया है। अभी लगभग 11,000 उम्मीदवारों ने आनलाइन पंजीकरण करवाया है। उम्मीदवार अपने आनलाइन पंजीकरण के ई-मेल आईडी से प्रवेश पत्र डॉउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ 10वीं और 12वीं कक्षा की अंक तालिका, मूल निवासी/स्थाई प्रमाणपत्र, डोगरा और जाति प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। जाति प्रमाण पत्र केवल नायब तहसीलदार / तहसीलदार / उपमंडला अधिकारी से हस्ताक्षरित होना चाहिए। छह माह की अवधि के भीतर बनाया गया चरित्र प्रमाणपत्र और अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। उम्मीदवार अपने साथ एनसीसी / खेलकूद प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं।