{"_id":"69304854224ce522ee082767","slug":"students-added-colour-to-the-event-with-their-performances-of-gidda-naati-and-jhamkada-solan-news-c-176-1-sln1010-158434-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: विद्यार्थियों ने गिद्दा, नाटी, झमाकड़ा से जमाया रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: विद्यार्थियों ने गिद्दा, नाटी, झमाकड़ा से जमाया रंग
विज्ञापन
विज्ञापन
इनर व्हील क्लब नालागढ़ रॉयल्स ने उमंग का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़( सोलन)। इनर व्हील क्लब नालागढ़ रॉयल्स ने राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के सभागार में उमंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 15 स्कूलों और स्थानीय कॉलेजों के छात्रों ने गिद्दा, नाटी, नाटक, एकल नृत्य और योग क्रियाओं सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कांगड़ी नृत्य झमाकड़ा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. सपना संजय पंडित ने दीप प्रज्वलन से किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें महावीरा इंटरनेशनल वीरा केंद्र नालागढ़ की अध्यक्ष डॉ. पूनम जैन, नालागढ़ स्त्री सभा की अध्यक्ष कृष्णा बंसल, हेल्प द गर्ल्स ग्रुप की अध्यक्ष शकुंतला पटियाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष केके बस्सी और अंजू जैन शामिल रहे। इंदु वैद्य और सारिका शर्मा ने प्रभावी ढंग से मंच संचालन किया। क्लब की अध्यक्ष पंकज वशिष्ट ने टीम की उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से ही यह कार्यक्रम संभव हो सका। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं राम सेना के संयोजक राजेश जिंदल उपस्थित रहे। क्लब की उपाध्यक्ष प्रेम जोशी, नीना पाराशर, मंजू रोहेला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़( सोलन)। इनर व्हील क्लब नालागढ़ रॉयल्स ने राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के सभागार में उमंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 15 स्कूलों और स्थानीय कॉलेजों के छात्रों ने गिद्दा, नाटी, नाटक, एकल नृत्य और योग क्रियाओं सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कांगड़ी नृत्य झमाकड़ा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. सपना संजय पंडित ने दीप प्रज्वलन से किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें महावीरा इंटरनेशनल वीरा केंद्र नालागढ़ की अध्यक्ष डॉ. पूनम जैन, नालागढ़ स्त्री सभा की अध्यक्ष कृष्णा बंसल, हेल्प द गर्ल्स ग्रुप की अध्यक्ष शकुंतला पटियाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष केके बस्सी और अंजू जैन शामिल रहे। इंदु वैद्य और सारिका शर्मा ने प्रभावी ढंग से मंच संचालन किया। क्लब की अध्यक्ष पंकज वशिष्ट ने टीम की उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से ही यह कार्यक्रम संभव हो सका। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं राम सेना के संयोजक राजेश जिंदल उपस्थित रहे। क्लब की उपाध्यक्ष प्रेम जोशी, नीना पाराशर, मंजू रोहेला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन