{"_id":"693047378d25ae1def0e07c7","slug":"baghat-bank-loan-defaulter-deposited-rs-96-lakh-in-a-day-solan-news-c-176-1-ssml1040-158447-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बघाट बैंक लोन डिफाल्टर ने एक दिन में 96 लाख रुपये कर दिए जमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बघाट बैंक लोन डिफाल्टर ने एक दिन में 96 लाख रुपये कर दिए जमा
विज्ञापन
विज्ञापन
बची हुई ऋण राशि भी एकमुश्त देने के लिए तैयार
डिफाल्टर ने अदालत में दिए 70 लाख के चेक, 26 लाख रुपये कैश
अमर उजाला में खबर छपने के बाद डिफाल्टर पहुंचा अदालत में
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। बघाट बैंक लोन मामले में कथेड़ में गिरवी रखी जमीन पर फ्लैट बनाने के लिए 1.50 करोड़ का लोन लेने वाले डिफाल्टर ने एक ही दिन में 96 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं। इसमें डिफाल्टर ने सहायक पंजीयक की अदालत में 70 लाख रुपये के चेक और 26 लाख रुपये कैश जमा करवाए।
इसके साथ ही डिफाल्टर ने बची हुई राशि एकमुश्त भुगतान (वन टाइम सेटलमेंट) के रूप में देने के लिए भी आवेदन किया है। सहायक पंजीयक की अदालत ने इस आवेदन को बैंक प्रबंधकों को भेज दिया है। बैंक की ओर से डिफाल्टर को एकमुश्त भुगतान का ऑफर दिए जाने के बाद वह पूरा लोन चुकाने को तैयार है।
बताया जा रहा है कि कथेड़ में गिरवी रखी गई जमीन पर पहले 1.50 करोड़ का लोन लिया गया था। बाद में फ्लैट खरीदने के लिए अतिरिक्त 40-40 लाख रुपये के दो लोन भी जारी किए गए थे। बाद में प्रशासन ने इन लोन पर रोक लगा दी थी। अमर उजाला ने इस मामले को 1 दिसंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के दिन ही डिफाल्टर ने यह राशि जमा करवाई। सहायक पंजीयक ने बताया कि कथेड़ में फ्लैट बनाने के लिए लोन लेने वाले डिफाल्टर ने 70 लाख के चेक और कुछ कैश जमा कर दिए हैं। एकमुश्त भुगतान के लिए आवेदन भी बैंक को भेजा गया है।
Trending Videos
डिफाल्टर ने अदालत में दिए 70 लाख के चेक, 26 लाख रुपये कैश
अमर उजाला में खबर छपने के बाद डिफाल्टर पहुंचा अदालत में
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। बघाट बैंक लोन मामले में कथेड़ में गिरवी रखी जमीन पर फ्लैट बनाने के लिए 1.50 करोड़ का लोन लेने वाले डिफाल्टर ने एक ही दिन में 96 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं। इसमें डिफाल्टर ने सहायक पंजीयक की अदालत में 70 लाख रुपये के चेक और 26 लाख रुपये कैश जमा करवाए।
इसके साथ ही डिफाल्टर ने बची हुई राशि एकमुश्त भुगतान (वन टाइम सेटलमेंट) के रूप में देने के लिए भी आवेदन किया है। सहायक पंजीयक की अदालत ने इस आवेदन को बैंक प्रबंधकों को भेज दिया है। बैंक की ओर से डिफाल्टर को एकमुश्त भुगतान का ऑफर दिए जाने के बाद वह पूरा लोन चुकाने को तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि कथेड़ में गिरवी रखी गई जमीन पर पहले 1.50 करोड़ का लोन लिया गया था। बाद में फ्लैट खरीदने के लिए अतिरिक्त 40-40 लाख रुपये के दो लोन भी जारी किए गए थे। बाद में प्रशासन ने इन लोन पर रोक लगा दी थी। अमर उजाला ने इस मामले को 1 दिसंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के दिन ही डिफाल्टर ने यह राशि जमा करवाई। सहायक पंजीयक ने बताया कि कथेड़ में फ्लैट बनाने के लिए लोन लेने वाले डिफाल्टर ने 70 लाख के चेक और कुछ कैश जमा कर दिए हैं। एकमुश्त भुगतान के लिए आवेदन भी बैंक को भेजा गया है।