{"_id":"697e5ab0b8a668e2ee0889aa","slug":"explained-to-students-the-difference-between-good-and-bad-touch-solan-news-c-176-1-ssml1041-162348-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: विद्यार्थियों को समझाया अच्छे और बुरे स्पर्श का अंतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: विद्यार्थियों को समझाया अच्छे और बुरे स्पर्श का अंतर
विज्ञापन
विज्ञापन
धुंदन स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट(सोलन)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल की अध्यक्षता में मासिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विद्यालय में प्रत्येक माह के अंत में नियमित रूप से आयोजित की जाती है। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूक करना, नशा सेवन एवं नशे की लत से बचाव की जानकारी देना और गुड टच और बैड टच के प्रति सजग बनाना रहा। बैठक के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सरल एवं स्पष्ट भाषा में अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर के बारे में समझाया। बच्चों को बताया गया कि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी असहज या गलत स्थिति में चुप नहीं रहना चाहिए। ऐसी परिस्थितियों में तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक अथवा किसी विश्वसनीय व्यक्ति को जानकारी देना आवश्यक बताया गया। इसके साथ ही बैठक में नशा सेवन एवं नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य, पढ़ाई और भविष्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, गलत संगति से बचने तथा सकारात्मक और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट(सोलन)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल की अध्यक्षता में मासिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विद्यालय में प्रत्येक माह के अंत में नियमित रूप से आयोजित की जाती है। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूक करना, नशा सेवन एवं नशे की लत से बचाव की जानकारी देना और गुड टच और बैड टच के प्रति सजग बनाना रहा। बैठक के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सरल एवं स्पष्ट भाषा में अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर के बारे में समझाया। बच्चों को बताया गया कि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी असहज या गलत स्थिति में चुप नहीं रहना चाहिए। ऐसी परिस्थितियों में तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक अथवा किसी विश्वसनीय व्यक्ति को जानकारी देना आवश्यक बताया गया। इसके साथ ही बैठक में नशा सेवन एवं नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य, पढ़ाई और भविष्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, गलत संगति से बचने तथा सकारात्मक और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
