{"_id":"697e59c835c917b4cc061947","slug":"the-corporation-cracked-down-on-the-city-for-not-separating-wet-and-dry-garbage-issuing-challans-to-47-people-solan-news-c-176-1-ssml1042-162344-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: शहर में गीला व सूखा कूड़ा अलग न देने पर निगम सख्त, 47 के काटे चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: शहर में गीला व सूखा कूड़ा अलग न देने पर निगम सख्त, 47 के काटे चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
11 हजार से अधिक वसूला जुर्माना, लोगों से पृथक कर कूड़ा देने की अपील
गीला और सूखा कूड़ा देने के नगर निगम ने दिन किए हैं निर्धारित
कई लोग पृथक कर नहीं दे रहे थे कूड़ा, निष्पादन में आ रही दिक्कत
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग न देने पर नगर निगम ने सख्ती दिखाई है। कूड़े को पृथक कर न देने पर 47 लोगों के चालान काटे हैं। टीम ने 11,750 रुपये की राशि वसूल की है। यह कार्रवाई 17 वार्डों में सफाई कर्मचारियों की ओर से की गई है। नगर निगम के कर्मचारी इन लोगों को काफी समय से गीला और सूखा कूड़ा पृथक कर देने के लिए कई बार कह चुके थे, लेकिन लोग इसका ध्यान नहीं दे रहे थे। ऐसे में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को काफी दिक्कतें आ रही थी। कूड़ा निष्पादन भी सही प्रकार से नहीं हो पा रहा था। इसे देखते हुए लोगों के चालान काटे गए हैं। प्रारंभिक कार्रवाई में 250 रुपये प्रति चालान किया है। साथ ही लोगों को हिदायत भी दी है कि वे अगर फिर गलती को दोहराते हैं तो चालान राशि ज्यादा हो जाएगी। टीम ने वार्ड एक व दो में पांच, वार्ड तीन-चार व 17 में 15 चालान, वार्ड 7 व 12 में 12 चालान, वार्ड 13 व 15 में छह और वार्ड 14 व 16 से नौ चालान किए हैं। गौर रहे कि शहर में नगर निगम घरद्वार से कूड़ा एकत्र करता है। डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन में गीला व सूखा कूड़ा देने के दिन निर्धारित किए हैं। उसी के मुताबिक सफाई कर्मचारी कूड़ा लेते हैं, लेकिन पिछले काफी समय से फिर पृथक कर कूड़ा देना बंद कर दिया था। इस कारण काफी परेशानियां आने लगी थी। इसे देखते हुए नगर निगम सफाई कर्मचारियों को चालान करने के निर्देश दिए गए।
इनसेट
कूड़े के लिए ये दिन किए हैं निर्धारित
-सोमवार, बुधवार, वीरवार और शनिवार- गीला कूड़ा
-मंगलवार और शुक्रवार को -सूखा कूड़ा
इनसेट
कर्मचारियों के भी कटेंगे चालान
गीला व सूखा कूड़ा पृथक न लेने पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी। लोगों के ही नहीं बल्कि सफाई कर्मचारियों के भी सफाई निरीक्षक जांच के दौरान चालान काटेंगे। नगर निगम ने सफाई निरीक्षकों को ध्यान देने के लिए कहा है। वहीं, लोगों से भी आग्रह किया है कि वे पृथक कर रही कूड़ा दें। अगर सफाई कर्मचारी पृथक कूड़ा लेने से मना करे तो तुरंत इसकी जानकारी नगर निगम को दें।
कोट
गीला और सूखा कूड़ा के अलग-अलग दिन निर्धारित किए हैं। लोगों से आग्रह है कि वे कर्मचारियों को पृथक कर ही कूड़ा दें ताकि कूड़े का सही से निष्पादन किया जा सके। खुले में कूड़ा न फेंके। शहर को साफ और स्वच्छ रखने में योगदान दें।
-ऊषा शर्मा,महापौर, नगर निगम, सोलन
Trending Videos
गीला और सूखा कूड़ा देने के नगर निगम ने दिन किए हैं निर्धारित
कई लोग पृथक कर नहीं दे रहे थे कूड़ा, निष्पादन में आ रही दिक्कत
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग न देने पर नगर निगम ने सख्ती दिखाई है। कूड़े को पृथक कर न देने पर 47 लोगों के चालान काटे हैं। टीम ने 11,750 रुपये की राशि वसूल की है। यह कार्रवाई 17 वार्डों में सफाई कर्मचारियों की ओर से की गई है। नगर निगम के कर्मचारी इन लोगों को काफी समय से गीला और सूखा कूड़ा पृथक कर देने के लिए कई बार कह चुके थे, लेकिन लोग इसका ध्यान नहीं दे रहे थे। ऐसे में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को काफी दिक्कतें आ रही थी। कूड़ा निष्पादन भी सही प्रकार से नहीं हो पा रहा था। इसे देखते हुए लोगों के चालान काटे गए हैं। प्रारंभिक कार्रवाई में 250 रुपये प्रति चालान किया है। साथ ही लोगों को हिदायत भी दी है कि वे अगर फिर गलती को दोहराते हैं तो चालान राशि ज्यादा हो जाएगी। टीम ने वार्ड एक व दो में पांच, वार्ड तीन-चार व 17 में 15 चालान, वार्ड 7 व 12 में 12 चालान, वार्ड 13 व 15 में छह और वार्ड 14 व 16 से नौ चालान किए हैं। गौर रहे कि शहर में नगर निगम घरद्वार से कूड़ा एकत्र करता है। डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन में गीला व सूखा कूड़ा देने के दिन निर्धारित किए हैं। उसी के मुताबिक सफाई कर्मचारी कूड़ा लेते हैं, लेकिन पिछले काफी समय से फिर पृथक कर कूड़ा देना बंद कर दिया था। इस कारण काफी परेशानियां आने लगी थी। इसे देखते हुए नगर निगम सफाई कर्मचारियों को चालान करने के निर्देश दिए गए।
इनसेट
कूड़े के लिए ये दिन किए हैं निर्धारित
-सोमवार, बुधवार, वीरवार और शनिवार- गीला कूड़ा
-मंगलवार और शुक्रवार को -सूखा कूड़ा
इनसेट
कर्मचारियों के भी कटेंगे चालान
गीला व सूखा कूड़ा पृथक न लेने पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी। लोगों के ही नहीं बल्कि सफाई कर्मचारियों के भी सफाई निरीक्षक जांच के दौरान चालान काटेंगे। नगर निगम ने सफाई निरीक्षकों को ध्यान देने के लिए कहा है। वहीं, लोगों से भी आग्रह किया है कि वे पृथक कर रही कूड़ा दें। अगर सफाई कर्मचारी पृथक कूड़ा लेने से मना करे तो तुरंत इसकी जानकारी नगर निगम को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
गीला और सूखा कूड़ा के अलग-अलग दिन निर्धारित किए हैं। लोगों से आग्रह है कि वे कर्मचारियों को पृथक कर ही कूड़ा दें ताकि कूड़े का सही से निष्पादन किया जा सके। खुले में कूड़ा न फेंके। शहर को साफ और स्वच्छ रखने में योगदान दें।
-ऊषा शर्मा,महापौर, नगर निगम, सोलन
