{"_id":"692c8ae5327e37e5e306baf2","slug":"high-mast-lights-worth-lakhs-damaged-in-siyar-darkness-increases-risk-of-accidents-and-theft-solan-news-c-176-1-ssml1040-158238-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: स्यार में लाखों की हाई मास्ट लाइट खराब, अंधेरे से दुर्घटना व चोरी का खतरा बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: स्यार में लाखों की हाई मास्ट लाइट खराब, अंधेरे से दुर्घटना व चोरी का खतरा बढ़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन की अनदेखी से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में रोष
कहा-शिकायतों के बावजूद नहीं हाे रहा समस्या का समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। स्यार में जलशक्ति विभाग के सामने ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की ओर से लाखों रुपये की लागत से लगाई गई हाई मास्ट लाइट पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। इसके अलावा पंचायत की ओर से सड़क किनारे लगाई गई स्ट्रीट लाइटें भी लंबे समय से खराब हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन की अनदेखी से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भारी रोष है। रात के समय सड़क पर अंधेरा रहने से लोगों को सड़क पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कम रोशनी होने के कारण इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों नीरज कपिला, प्रदीप, सुमन, भरत, मुकेश, हेमराज और कमल का कहना है कि कस्बे को रोशन करने के उद्देश्य से लगाई गई हाई मास्ट लाइटें और सड़क किनारे की लाइटें पंचायत की अनदेखी के कारण अब अंधेरे में बुत की तरह खड़ी हैं और केवल शोपीस बनकर रह गई हैं। शिकायतों के बावजूद न ग्राम पंचायत और न ही विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने इस समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम उठाया है। लोगों ने चिंता जताई कि लाइट ठीक न होने से चोरी की वारदातों की आशंका बढ़ गई है, वहीं तेज रफ्तार वाहनों के बीच हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने जल्द से जल्द लाइटें ठीक करवाकर क्षेत्र में रोशनी बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में जब कनिष्ठ अभियंता विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट हितेश गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाई मास्ट लाइट का रखरखाव ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अधीन है। हालांकि, सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य विद्युत बोर्ड की ओर से किया जा रहा है और इन्हें जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
पंचायत बोली, सोलर में बदलेंगे हाई मास्ट लाइट को
प्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हाई मास्ट लाइट को कई बार ठीक करवाया जा चुका है, लेकिन यह बार-बार खराब हो जाती है। उन्होंने बजट की कमी का हवाला देते हुए बताया कि पंचायत के पास इसे लगातार दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। उन्होंने बताया कि अब पंचायत ने इस हाई मास्ट लाइट को सोलर सिस्टम में कन्वर्ट करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही क्षेत्र में सोलर लाइटें भी स्थापित की गई हैं ताकि रोशनी बनी रहे।
Trending Videos
कहा-शिकायतों के बावजूद नहीं हाे रहा समस्या का समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। स्यार में जलशक्ति विभाग के सामने ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की ओर से लाखों रुपये की लागत से लगाई गई हाई मास्ट लाइट पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। इसके अलावा पंचायत की ओर से सड़क किनारे लगाई गई स्ट्रीट लाइटें भी लंबे समय से खराब हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन की अनदेखी से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भारी रोष है। रात के समय सड़क पर अंधेरा रहने से लोगों को सड़क पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कम रोशनी होने के कारण इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों नीरज कपिला, प्रदीप, सुमन, भरत, मुकेश, हेमराज और कमल का कहना है कि कस्बे को रोशन करने के उद्देश्य से लगाई गई हाई मास्ट लाइटें और सड़क किनारे की लाइटें पंचायत की अनदेखी के कारण अब अंधेरे में बुत की तरह खड़ी हैं और केवल शोपीस बनकर रह गई हैं। शिकायतों के बावजूद न ग्राम पंचायत और न ही विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने इस समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम उठाया है। लोगों ने चिंता जताई कि लाइट ठीक न होने से चोरी की वारदातों की आशंका बढ़ गई है, वहीं तेज रफ्तार वाहनों के बीच हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने जल्द से जल्द लाइटें ठीक करवाकर क्षेत्र में रोशनी बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में जब कनिष्ठ अभियंता विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट हितेश गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाई मास्ट लाइट का रखरखाव ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अधीन है। हालांकि, सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य विद्युत बोर्ड की ओर से किया जा रहा है और इन्हें जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
पंचायत बोली, सोलर में बदलेंगे हाई मास्ट लाइट को
प्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हाई मास्ट लाइट को कई बार ठीक करवाया जा चुका है, लेकिन यह बार-बार खराब हो जाती है। उन्होंने बजट की कमी का हवाला देते हुए बताया कि पंचायत के पास इसे लगातार दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। उन्होंने बताया कि अब पंचायत ने इस हाई मास्ट लाइट को सोलर सिस्टम में कन्वर्ट करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही क्षेत्र में सोलर लाइटें भी स्थापित की गई हैं ताकि रोशनी बनी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन