सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal E-bus sent for trial but keys were left behind in Hyderabad they had to be flown in by plane

हिमाचल प्रदेश: ट्रायल के लिए भेज दी ई-बस, चाबी हैदराबाद में भूल गई, हवाई जहाज से मंगवाई; जानें विस्तार से

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 09 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हैदराबाद से ई-बस हिमाचल तो पहुंच गई पर चाबी हैदराबाद में ही रह गई। जिसके बाद कंपनी ने हैदराबाद से हवाई जहाज में भेजा। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal E-bus sent for trial but keys were left behind in Hyderabad they had to be flown in by plane
ट्रायल के लिए हैदराबाद से आई ई-बस - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में ट्रायल के लिए पहुंची पथ परिवहन निगम की चर्चित ई-बस में एक और दिलचस्प खुलासा हुआ है। कंपनी ने बस को ट्राले में लादकर सोलन तो भेज दिया, लेकिन बस के साथ चाबी नहीं भेजी। इस कारण निगम अधिकारियों को बस उतारने में काफी दिक्कतें आईं। निगम ने चाबी को मंगवाने के लिए कंपनी से संपर्क किया। इसके बाद बस की चाबी को कंपनी ने हैदराबाद से हवाई जहाज में भेजा। चाबी हैदराबाद से चंडीगढ़ आने के बाद देर शाम सोलन पहुंची। इसके बाद बस को ट्राले से उतारा गया। वहीं, अधिकारियों के सुर भी अब बदलते नजर आ रहे हैं। चाबी न होने से परेशान अधिकारियों ने ट्राले को सुरक्षित जगह पर खड़ा करने का दावा भी किया है।

Trending Videos

वहीं, पहले दिन सोलन से अर्की वाया ममलीग रूट पर बस का ट्रायल किया। इस दौरान निगम और कंपनी के अधिकारियों ने बस की जांच भी की। बस की फुल चार्जिंग करने के बाद सोलन से अर्की तक भेजा गया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने पता लगाया कि बस फुल चार्जिंग करने के बाद कितने किलोमीटर चलती है। इसी के साथ अन्य व्यवस्था की भी जांच की। निगम की ओर से आने वाले दिनों में अन्य जगहों के ट्रायल होंगे। इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के बाद ही निगम की ओर से ई-बस की खरीद की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि सोमवार को शाम 6:00 बजे ई-बस हैदराबाद से सोलन पहुंची थी। इसके बाद बस को एचआरटीसी वर्कशाॅप पर खड़ा किया। वर्कशाॅप में उतारने की उपयुक्त जगह न होने से मंगलवार को बस को सेब मंडी के पास खड़ा कर दिया। यहां पर जब बस को मिट्टी के ढेर पर उतारने के लिए टीम ने चाबी मांगी तो वे नहीं मिल सकी। यह भी एक कारण रहा कि बस को ट्राले से नहीं उतारा जा सका।

बस को ट्राले से उतार दिया गया है। इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है। वीरवार को सोलन से अर्की का ट्रायल किया है। - सुरेंद्र राजपूत, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी सोलन।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed