{"_id":"696a5d3f517861ae7609edfa","slug":"himachal-nikhil-had-sold-his-mother-earrings-and-bought-chitta-from-chandigarh-main-supplier-arrested-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: निखिल मां की बालियां बेच चंडीगढ़ से खरीदकर लाया था चिट्टा, मुख्य सप्लायर भी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: निखिल मां की बालियां बेच चंडीगढ़ से खरीदकर लाया था चिट्टा, मुख्य सप्लायर भी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 16 Jan 2026 09:21 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में चिट्टा पूरी तरह अपने पांव पसार चुका है। हाल ऐसे हैं कि अब नशे के कई आदी अपनी मां के गहने बेचने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। वहीं, ऐसे ही एक मामले में एक मुख्य सप्लायर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मां की सोने की बालियां चंडीगढ़ में बेचकर चिट्टा खरीदकर लाए युवक को उसके दो दोस्तों के साथ पकड़ने के बाद अब पुलिस ने मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर दीपक निवासी डड्डूमाजरा सेक्टर-38 को चंडीगढ़ से रिफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टे के साथ ही बेची गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली है।
Trending Videos
पुलिस ने 13-14 की रात को कंडाघाट में रजत शरकोट निवासी गांव गाहन ननखड़ी, अविनाश सूद निवासी नारकंडा और निखिल निवासी गांव भराड़ा ठियोग से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। तीनों को अदालत से रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने चिट्टा चंडीगढ़ से खरीदा था। पूछताछ में यह भी पता चला कि चिट्टा खरीदने के लिए निखिल ने अपनी मां की सोने की बालियां बेची थी। इस पर पुलिस ने वीरवार को चंडीगढ़ में दबिश देकर चिट्टा बेचने वाले दीपक निवासी डड्डूमाजरा कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के ठिकाने की तलाशी भी ली गई और करीब 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने बेची गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी ने बालियां गाड़ी में छिपाकर रखी थीं। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में लेने के बाद आरोपी से पता लगाया जाएगा कि वह कहां-कहां चिट्टा सप्लाई करता था और उसके साथ इस धंधे में और कौन लोग संलिप्त हैं।