सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Sewage water flowing on Baddi Sai Marg, disrupting the business of traders

Solan News: बद्दी साई मार्ग पर बह रहा सीवरेज का पानी, कारोबारियों का काम हो रहा चौपट

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
Sewage water flowing on Baddi Sai Marg, disrupting the business of traders
मोटर को बदलने का कार्य चल रहा है। सोमवार को पेयजल सुचारू कर दिया जाएगा। - फोटो : reasi news
विज्ञापन
राहगीरों को भी झेलनी पड़ रही परेशानी, लोग नाक बंद कर सड़क पार करने को मजबूर
Trending Videos


लाखों की लागत से बनी सड़क भी दोबारा से उखड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। बद्दी के वर्धमान चौक के समीप बद्दी-साई मार्ग पर रविवार को लगातार सीवरेज बहने से लाखों रुपये की लागत से तैयार मार्ग दोबारा टूट गया। अक्तूबर माह में एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर किए गए पेचवर्क के बावजूद नाली न होने के कारण यह मार्ग इस बार भी खराब हो गया। सड़क पर सीवरेज बहने से स्थानीय व्यापारियों की दुकानदारी ठप हो गई है, जबकि राहगीरों को नाक बंद करके सड़क पार करना पड़ रहा है। सीवरेज के प्रभावित क्षेत्र में फल विक्रेता और खाने-पीने की दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आ रहा। दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने शिकायत निवारण कमेटी में कहा था कि सड़कों का निर्माण होने से पहले नाली बनाना अनिवार्य है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल अबरोल ने बताया कि मार्ग की मरम्मत रात के समय की जाएगी, क्योंकि दिन में वाहनों की आवाजाही के कारण कार्य करना मुश्किल है।

बद्दी के वार्ड एक व दो में दूसरे दिन भी नहीं आया पानी
बद्दी (सोलन)। बद्दी के वार्ड एक और दो में मोटर जलने के कारण रविवार को दूसरे दिन भी पानी नहीं पहुंच पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां प्रवासी कामगार रहते हैं और उनके लिए पानी जमा करने के टैंक नहीं हैं, जिसके कारण हर रोज पानी लेने की समस्या बनी रहती है। पिछले दो दिनों से पेयजल न मिलने से लोग पानी के लिए भटकते रहे। जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल अबरोल ने बताया कि मोटर जलने के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी। मोटर बदलने का कार्य चल रहा है और सोमवार तक पेयजल सेवा सुचारू कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed