{"_id":"69766b149fe2780fb300f684","slug":"main-supplier-of-chitta-arrested-from-zirakpur-solan-news-c-176-1-ssml1040-162047-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: चिट्टे के मुख्य सप्लायर जीरकपुर से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: चिट्टे के मुख्य सप्लायर जीरकपुर से गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कुनिहार में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
जिला पुलिस सोलन की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर विशाल ठाकुर को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने यह कार्रवाई पहले से पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर की। बता दें कि 20 जनवरी को पुलिस ने कोठी चौक कुनिहार में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 10 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। गिरफ्तार युवक की पहचान चमन ठाकुर निवासी गांव चम्यावल, डाकघर सुझेला, तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई थी। इस संबंध में पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा और गहन पूछताछ की गई। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से खुलासा हुआ कि आरोपी ने चिट्टा ढकोली, जीरकपुर (पंजाब) से खरीदा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त मुख्य सप्लायर विशाल ठाकुर निवासी आदर्श एन्क्लेव, ढकोली, एसएएस नगर मोहाली पंजाब को जीरकपुर से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि विशाल ठाकुर लंबे समय से चिट्टा सप्लाई में सक्रिय था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विशाल ठाकुर इससे पहले पुलिस थाना बालूगंज, जिला शिमला में चिट्टा मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा वर्ष 2025 में पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज एक अन्य मामले में भी उसे गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसके कब्जे से 122 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी 19 दिसंबर 2025 को न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद वह दोबारा नशा तस्करी में संलिप्त हो गया। एसपी सोलन ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में जांच जारी है और पुलिस नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल कर रहे हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जिला पुलिस सोलन की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर विशाल ठाकुर को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने यह कार्रवाई पहले से पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर की। बता दें कि 20 जनवरी को पुलिस ने कोठी चौक कुनिहार में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 10 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। गिरफ्तार युवक की पहचान चमन ठाकुर निवासी गांव चम्यावल, डाकघर सुझेला, तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई थी। इस संबंध में पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा और गहन पूछताछ की गई। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से खुलासा हुआ कि आरोपी ने चिट्टा ढकोली, जीरकपुर (पंजाब) से खरीदा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त मुख्य सप्लायर विशाल ठाकुर निवासी आदर्श एन्क्लेव, ढकोली, एसएएस नगर मोहाली पंजाब को जीरकपुर से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि विशाल ठाकुर लंबे समय से चिट्टा सप्लाई में सक्रिय था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विशाल ठाकुर इससे पहले पुलिस थाना बालूगंज, जिला शिमला में चिट्टा मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा वर्ष 2025 में पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज एक अन्य मामले में भी उसे गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसके कब्जे से 122 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी 19 दिसंबर 2025 को न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद वह दोबारा नशा तस्करी में संलिप्त हो गया। एसपी सोलन ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में जांच जारी है और पुलिस नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल कर रहे हैं।