सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Himachal Sirmour Fire Incident Lokendra is in shock after the death of his wife and three children

Himachal Fire Incident: सब खत्म हो गया...रो-रोकर यही दोहरा रहा लोकेंद्र; पत्नी और 3 बच्चों की मौत से सदमे में

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 16 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार

जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में हुए अग्निकांड में लोकेंद्र का सबकुछ छिन गया। लोकेंद्र बार-बार आग ने सब उजाड़ दिया, अब मैं अकेला क्या करुंगा...बस यही कहता रहा। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Sirmour Fire Incident Lokendra is in shock after the death of his wife and three children
नौहराधार के तलांगना में मकान में लगी आग में झुलसा लोकेंद्र। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सब खत्म हो गया, अब सहन नहीं हो रहा...। अग्निकांड में झुलसे कराहते लोकेंद्र के इन शब्दों ने अस्पताल में सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लोकेंद्र छुट्टी होने तक यह शब्द दोहराता रहा। जलन से कराहते और आंखों से लगातार निकल रहे आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बार-बार आग ने सब उजाड़ दिया, अब मैं अकेला क्या करुंगा...बस यही कहता रहा।

Trending Videos


साथ आए रिश्तेदार उसे बार-बार ढाढ़स देकर चुप करवाते रहे, लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर रोना शुरू कर देता। चिकित्सकों से भी बार-बार छुट्टी देने का आग्रह करता रहा। जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र रेणुकाजी की पंचायत घंडूरी के गांव तलांगना में हुए भीषण अग्निकांड में लोकेंद्र की पत्नी और तीन बच्चे काल का ग्रास बन गए। इसके बाद से वह सदमे में है।



रिश्तेदार ने बताया कि आग लगने के बाद लोकेंद्र ने कमरे में धुआं देखा। इसके बाद अपनों को बचाने के लिए आवाजें तक लगाईं। सिलिंडरों में भी धमाके हो गए। इसके बाद लोकेंद्र भी आग की लपटों में घिर गए। इससे वह भी झुलस गए। हादसे में लोकेंद्र की पत्नी कविता (36) निवासी गांव कुमड़ा जिकनीपुल नेरवा और दो बेटियां कृतिका (13) और सारिका (13) की मौत हो गई। वहीं, लोकेंद्र के बेटे कृतिक की भी जान चली गई है। इसके बाद से लोकेंद्र बच्चों को याद कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

डॉ. शांडिल ने जताया शोक
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने तलांगना में आग लगने की घटना में छह लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। स्वास्थ्य मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिवारों को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

नौहराधार में केवल मरहमपट्टी देकर रेफर कर दिया सोलन
सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र रेणुकाजी की पंचायत घंडूरी के गांव तलांगना में आग की लपटों से लोकेंद्र 16 फीसदी तक झुलस गए हैं। हाथ, पांव, सिर, मुंह और घुटनों में बर्न हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार से लोकेंद्र (42) को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सुबह 9:00 बजे पहुंचाया। सर्जरी और ईएनटी विशेषज्ञों की टीम ने जांच की। इसके बाद सर्जरी वार्ड में भर्ती किया है।



रिश्तेदारों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार में केवल मरहमपट्टी देकर रेफर कर दिया गया। इसके बाद झुलसे व्यक्ति को जलन से कराहते हुए करीब तीन से चार घंटे का रास्ता तय कर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। मरीज को 3:30 बजे चिकित्सकों ने छुट्टी दी। व्यक्ति बार-बार घर जाने की जिद कर रहा था। तहसीलदार सोलन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोलन सुभाष वर्माणी भी अस्पताल पहुंचे और व्यक्ति से बातचीत की।

सिरमौर में हुए अग्निकांड में झुलसे एक व्यक्ति को वीरवार सुबह 9:00 बजे क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। यहां पहुंचते ही व्यक्ति का चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया। व्यक्ति खतरे से बाहर है। मरीज के आग्रह पर चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है। -डॉ. राकेश पंवार, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed