{"_id":"69691c1032ff9e4b5c02f950","slug":"61-khair-sticks-hidden-in-the-house-recovered-accused-absconding-solan-news-c-176-1-ssml1044-161369-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: घर में छिपाए खैर 61 मोछे बरामद, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: घर में छिपाए खैर 61 मोछे बरामद, आरोपी फरार
विज्ञापन
पट्टा महलोग के गुरदास पुरा गांव में अमर चंद के घर से मिली खैर की अवैध लकड़ी- स्रोत- विभाग
विज्ञापन
गुरदासपुरा गांव का मामला,वन विभाग ने कब्जे में ली लकड़ी
पुलिस ने मामला दर्ज कर, शुरू की आरोपी की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। पट्टा महलोग पंचायत के साथ लगते गुरदासपुरा के जंगल में खैर के कटान का बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक घर से अवैध रूप से काटे गए 10 खैर के पेड़ों की लकड़ी बरामद की है। आरोपी ने पेड़ों को काटकर उनके 61 मोछे बनाकर घर में छिपा दिए थे, जिसे वह बेचने की फिराक में था। जानकारी के अनुसार, गुरदासपुरा निवासी अमरचंद का घर जंगल के बिल्कुल पास है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने जंगल से खैर के 10 हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ा चला दिया। वन रक्षक सुनील कुमार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने छानबीन शुरू की। विभाग की टीम ने जब अमरचंद के घर पर दबिश दी, तो वहां से खैर की लकड़ी के 61 मोछे बरामद हुए। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी घर से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पीछा कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे होगा।
ढाई से तीन लाख रुपये है कीमत
बीओ रवि कुमार ने बताया कि बरामद की गई लकड़ी की बाजार में कीमत करीब ढाई से तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। वन विभाग की सख्ती को देखते हुए आरोपी अमरचंद मौके से फरार हो गया। विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर बरोटीवाला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
Trending Videos
पुलिस ने मामला दर्ज कर, शुरू की आरोपी की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। पट्टा महलोग पंचायत के साथ लगते गुरदासपुरा के जंगल में खैर के कटान का बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक घर से अवैध रूप से काटे गए 10 खैर के पेड़ों की लकड़ी बरामद की है। आरोपी ने पेड़ों को काटकर उनके 61 मोछे बनाकर घर में छिपा दिए थे, जिसे वह बेचने की फिराक में था। जानकारी के अनुसार, गुरदासपुरा निवासी अमरचंद का घर जंगल के बिल्कुल पास है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने जंगल से खैर के 10 हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ा चला दिया। वन रक्षक सुनील कुमार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने छानबीन शुरू की। विभाग की टीम ने जब अमरचंद के घर पर दबिश दी, तो वहां से खैर की लकड़ी के 61 मोछे बरामद हुए। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी घर से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पीछा कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे होगा।
ढाई से तीन लाख रुपये है कीमत
बीओ रवि कुमार ने बताया कि बरामद की गई लकड़ी की बाजार में कीमत करीब ढाई से तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। वन विभाग की सख्ती को देखते हुए आरोपी अमरचंद मौके से फरार हो गया। विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर बरोटीवाला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन