{"_id":"69691c87b3a6481e280bee64","slug":"a-forest-fire-broke-out-in-lower-mall-kasauli-and-was-extinguished-by-army-personnel-and-cantonment-staff-solan-news-c-176-1-ssml1042-161400-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कसौली के लोअर माल के जंगल में लगी आग, सेना जवानों व छावनी कर्मियों ने बुझाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कसौली के लोअर माल के जंगल में लगी आग, सेना जवानों व छावनी कर्मियों ने बुझाई
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना और छावनी कर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर/कसौली (सोलन)। पर्यटन नगरी कसौली के लोअर माल स्थित जंगल में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया। सेना के जवानों, छावनी परिषद के कर्मियों और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पर्यटक लोअर माल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत छावनी परिषद और दमकल विभाग को सूचित किया गया। करीब डेढ़ बीघा निजी और छावनी क्षेत्र के जंगल में फैली इस आग को बुझाने के लिए चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। आग को रिहायशी इलाकों तक फैलने से रोकने के लिए सेना के जवान भी मोर्चे पर डट गए। फायर टेंडर के अलावा पाइप लाइनों के जरिये भी पानी की बौछारें की गईं। दो घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। छावनी परिषद ने आग लगने की इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर/कसौली (सोलन)। पर्यटन नगरी कसौली के लोअर माल स्थित जंगल में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया। सेना के जवानों, छावनी परिषद के कर्मियों और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पर्यटक लोअर माल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत छावनी परिषद और दमकल विभाग को सूचित किया गया। करीब डेढ़ बीघा निजी और छावनी क्षेत्र के जंगल में फैली इस आग को बुझाने के लिए चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। आग को रिहायशी इलाकों तक फैलने से रोकने के लिए सेना के जवान भी मोर्चे पर डट गए। फायर टेंडर के अलावा पाइप लाइनों के जरिये भी पानी की बौछारें की गईं। दो घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। छावनी परिषद ने आग लगने की इस घटना की जांच शुरू कर दी है।