सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Now you can deposit property, garbage and water bills on the citizen portal of Nagar Nigam

Solan News: नगर निगम के सिटीजन पोर्टल पर अब जमा करवा सकेंगे संपत्ति, कूड़ा व पानी के बिल

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
Now you can deposit property, garbage and water bills on the citizen portal of Nagar Nigam
विज्ञापन
एक माह में शुरू होंगी सेवाएं, निगम की ओर से डाटा किया रहा ऑनलाइन
loader
Trending Videos

पोर्टल पर लोगों को एनओसी समेत 45 अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी
आदित्य सोफत
सोलन। नगर निगम अब सिटीजन पोर्टल पर बिल व टैक्स जमा करवाने की लोगों को सुविधा प्रदान करने वाला है। इसमें न केवल कूड़ा, पानी और संपत्ति कर जमा होंगे बल्कि एनओसी समेत 45 अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। नगर निगम की ओर से इन दिनों सिटीजन पोर्टल पर शहरवासियों का डाटा ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है। यह पोर्टल शहरी एवं विकास विभाग की ओर से तैयार किया गया है। इसमें डाटा को एक माह में पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसके बाद इसी पोर्टल के माध्यम से बिल जारी किए जाएंगे। पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे ही भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। अभी तक नगर निगम की ओर से अपने स्तर पर पोर्टल का बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से लिंक से कूड़ा और संपत्ति कर के बिल दिए जाते हैं। शहरवासियों को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए लिंक मैसेज से भेजें जाते हैं, लेकिन इसमें लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लिंक नहीं खुलते हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार पोर्टल धीमी गति से चलने के कारण पेमेंट भी नहीं हो पाती है। इसके बाद लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ता है। इससे अधिकतर परेशानी नौकरी पेशा करने वाले लोगों को आती है। उन्हें बिल आदि का भुगतान ऑनलाइन न होने पर निगम के बिल काउंटर पर लाइन में लगना पड़ा है। इससे समय भी बर्बाद हो जाता है। वहीं, कई बार ऐसे मामले भी आते है कि ऑनलाइन बिल को जमा करवाते समय पैसे तो अकाउंट से कट जाते हैं, लेकिन कंफर्म का मैसेज नहीं आता है। इसके बाद भी लोगों को बिल जमा होने की जानकारी लेने के लिए नगर निगम के धक्के खाने पर मजबूर होना पड़ता है, लेकिन अब सिटीजन पोर्टल से लोगों को जल्द बेहतर सुविधाएं प्रदान होगी।

आईडी में नहीं होगा कोई बदलाव
शहर में नगर निगम की ओर से बिल जमा करवाने के लिए आईडी तैयार की गई है। इसी आईडी के माध्यम से बिल जमा होते है। अब नया पोर्टल होने के कारण असमंजस पैदा हो गया था कि अब फिर आईडी में बदलाव होगा, लेकिन नगर निगम की ओर से सिटीजन पोर्टल पर पुरानी ही आईडी से डाटा ट्रांसफर करने का कार्य किया जा रहा है। इससे लोग वर्तमान में दी गई आईडी से ही बिल व अन्य कार्य कर सकेंगे। ऐसा होने से नगर निगम कर्मचारियों को भी फायदा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोट
शहरी एवं विकास विभाग की ओर से सिटीजन पॉर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल से सीधा शहरवासियों को फायदा होगा। इसके माध्यम से पानी, कूड़ा बिल के साथ संपत्ति कर के बिल भी भुगतान हो सकेंगे। व्यवस्था को आसान बनाया गया है ताकि लोगों को बार-बार परेशान न होना पड़े। नगर निगम की ओर से एक माह में कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
-ऊषा शर्मा, महापौर, नगर निगम सोलन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article