{"_id":"696699d432786d05cf0be276","slug":"order-to-seize-the-records-of-mining-areas-land-loser-transport-sabha-solan-news-c-176-1-ssml1040-161241-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: माइनिंग एरियाज लैंड लूजर परिवहन सभा का रिकॉर्ड सीज करने के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: माइनिंग एरियाज लैंड लूजर परिवहन सभा का रिकॉर्ड सीज करने के आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक पंजीयक ने दिए आदेश, पुलिस की मौजूदगी में कब्जे में लिया जाएगा रिकार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। माइनिंग एरियाज लैंड लूजर परिवहन सभा ग्याना में चल रही कथित अनियमितताओं और वित्तीय धांधली को लेकर सहकारिता विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभा का संपूर्ण रिकॉर्ड तत्काल प्रभाव से सीज करने के आदेश जारी किए हैं। अब स्थानीय पुलिस की मदद से रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। बता दें माइनिंग एरियाज लैंड लूजर परिवहन सभा ग्याना में चल रही अनियमितताओं को लेकर पूर्व प्रधान नेकराम सहित अन्य सभा सदस्यों ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन को लिखित शिकायत पत्र सौंपा था। शिकायत में सभा प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए कि सभा के सदस्यों की अनुमति के बिना उनके भाड़े से अवैध रूप से पैसे काटे गए और यह राशि दिवाली के अवसर पर अपने चहेते एवं पारिवारिक सदस्यों को गैर-कानूनी तरीके से वितरित की गई। इसके अतिरिक्त सभी सदस्यों को दिवाली पर भाड़े की निर्धारित राशि भी नहीं दी गई। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभा के दो सदस्यों की गाड़ियों को बिना किसी कारण व बिना पूर्व सूचना के व्यक्तिगत रंजिश के चलते खड़ा कर दिया। वहीं जिन सदस्यों की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लगभग एक वर्ष से नहीं चली थीं, उनके स्थान पर अन्य गाड़ियां चलाए जाने के बावजूद, उस अवधि की पर्ची फीस जीएसटी सहित काटी गई, जिसे शिकायतकर्ताओं ने गंभीर वित्तीय अपराध बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की ओर से सभा पर विभागीय जांच बैठाई गई। जांच के दौरान जब जांच अधिकारी 27 नवंबर 2025 को सभा कार्यालय पहुंचे, तो वहां उपस्थित सभा के दो सदस्यों द्वारा जांच अधिकारी के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें रिकॉर्ड देने से साफ मना कर दिया गया। इसके बाद जांच अधिकारी की ओर से उन्हें 15 एवं 27 दिसंबर को पूर्ण रिकॉर्ड सहित सोलन धर्मपुर में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किए, लेकिन इसके बावजूद संबंधित सदस्य रिकॉर्ड लेकर उपस्थित नहीं हुए। इन परिस्थितियों में जांच अधिकारी की ओर से अपनी रिपोर्ट सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन को सौंपे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से सभा का संपूर्ण रिकॉर्ड सीज करने के आदेश जारी किए।
16 जनवरी को होगी कार्रवाई
सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं एआरसीएस सोलन गिरीश नड्डा का कहना है कि जांच में सहयोग न मिलने के कारण संबंधित सभा का रिकॉर्ड सीज करने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों की अनुपालना के लिए एसडीएम अर्की को सहयोग के लिए लिखा गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच पहले किसी अन्य अधिकारी को सौंपी गई थी, लेकिन अब जांच का दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को एसडीएम अर्की की मौजूदगी में सभा कार्यालय में पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। माइनिंग एरियाज लैंड लूजर परिवहन सभा ग्याना में चल रही कथित अनियमितताओं और वित्तीय धांधली को लेकर सहकारिता विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभा का संपूर्ण रिकॉर्ड तत्काल प्रभाव से सीज करने के आदेश जारी किए हैं। अब स्थानीय पुलिस की मदद से रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। बता दें माइनिंग एरियाज लैंड लूजर परिवहन सभा ग्याना में चल रही अनियमितताओं को लेकर पूर्व प्रधान नेकराम सहित अन्य सभा सदस्यों ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन को लिखित शिकायत पत्र सौंपा था। शिकायत में सभा प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए कि सभा के सदस्यों की अनुमति के बिना उनके भाड़े से अवैध रूप से पैसे काटे गए और यह राशि दिवाली के अवसर पर अपने चहेते एवं पारिवारिक सदस्यों को गैर-कानूनी तरीके से वितरित की गई। इसके अतिरिक्त सभी सदस्यों को दिवाली पर भाड़े की निर्धारित राशि भी नहीं दी गई। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभा के दो सदस्यों की गाड़ियों को बिना किसी कारण व बिना पूर्व सूचना के व्यक्तिगत रंजिश के चलते खड़ा कर दिया। वहीं जिन सदस्यों की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लगभग एक वर्ष से नहीं चली थीं, उनके स्थान पर अन्य गाड़ियां चलाए जाने के बावजूद, उस अवधि की पर्ची फीस जीएसटी सहित काटी गई, जिसे शिकायतकर्ताओं ने गंभीर वित्तीय अपराध बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की ओर से सभा पर विभागीय जांच बैठाई गई। जांच के दौरान जब जांच अधिकारी 27 नवंबर 2025 को सभा कार्यालय पहुंचे, तो वहां उपस्थित सभा के दो सदस्यों द्वारा जांच अधिकारी के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें रिकॉर्ड देने से साफ मना कर दिया गया। इसके बाद जांच अधिकारी की ओर से उन्हें 15 एवं 27 दिसंबर को पूर्ण रिकॉर्ड सहित सोलन धर्मपुर में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किए, लेकिन इसके बावजूद संबंधित सदस्य रिकॉर्ड लेकर उपस्थित नहीं हुए। इन परिस्थितियों में जांच अधिकारी की ओर से अपनी रिपोर्ट सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन को सौंपे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से सभा का संपूर्ण रिकॉर्ड सीज करने के आदेश जारी किए।
16 जनवरी को होगी कार्रवाई
सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं एआरसीएस सोलन गिरीश नड्डा का कहना है कि जांच में सहयोग न मिलने के कारण संबंधित सभा का रिकॉर्ड सीज करने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों की अनुपालना के लिए एसडीएम अर्की को सहयोग के लिए लिखा गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच पहले किसी अन्य अधिकारी को सौंपी गई थी, लेकिन अब जांच का दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को एसडीएम अर्की की मौजूदगी में सभा कार्यालय में पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन