सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   The only ENT specialist at the Solan Regional Hospital is on leave, 14 operations postponed.

Solan News: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एकमात्र ईएनटी विशेषज्ञ छुट्टी पर, 14 ऑपरेशन टले

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीजों की बढ़ी मुश्किलें, एक माह के अवकाश पर गए डॉक्टर
Trending Videos

सायरी से बुलाए चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति भी 16 जनवरी को होगी खत्म
संवाद न्यूज एजेंसी

सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कान, नाक और गला (ईएनटी) के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अस्पताल में तैनात एकमात्र ईएनटी विशेषज्ञ के एक माह की लंबी छुट्टी पर जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। इसका सबसे बड़ा असर उन 14 मरीजों पर पड़ा है, जिनके ऑपरेशन होने थे, लेकिन डॉक्टर की अनुपलब्धता के कारण इन्हें फिलहाल टाल दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जिला स्वास्थ्य विभाग से आग्रह कर सायरी अस्पताल से एक चिकित्सक को 15 दिन की प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है। हालांकि, इस व्यवस्था से सायरी अस्पताल में मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। अब चिंता का विषय यह है कि 16 जनवरी को प्रतिनियुक्ति का समय भी समाप्त हो रहा है, जिसके बाद सोलन अस्पताल में ईएनटी ओपीडी पूरी तरह ठप होने का खतरा मंडरा रहा है। मरीजों की बार-बार होने वाली असुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों के साथ पत्राचार किया है। विभाग से आग्रह किया गया है कि क्षेत्रीय अस्पताल में एक और ईएनटी विशेषज्ञ की तैनाती की जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति या अवकाश के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था बनी रहे और मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख न करना पड़े।

ईएनटी ओपीडी में रोजाना इलाज के लिए पहुंचते हैं 60 मरीज
ओपीडी गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोजाना करीब 60 मरीज ईएनटी ओपीडी में उपचार के लिए आते हैं। बुधवार का दिन ऑपरेशन के लिए निर्धारित रहता है। 1 जनवरी से चिकित्सक के छुट्टी पर जाने के बाद से ही यहां ऑपरेशनों का पहिया थमा हुआ है। यह पहली बार नहीं है, जब विशेषज्ञ के अवकाश पर जाने से व्यवस्थाएं बिगड़ी हों, पहले भी मरीजों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोट
ईएनटी विशेषज्ञ अवकाश पर हैं। उनकी जगह सायरी अस्पताल से चिकित्सक को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया है ताकि मरीजों को उपचार मिलता रहे। विभाग को स्थिति से अवगत कराया गया है।
-डॉ. राकेश पंवार, चिकित्सा अधीक्षक, सोलन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed