हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संघ परवाणू की बैठक में उठी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
परवाणू (सोलन)। हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन परवाणू इकाई की मासिक बैठक शनिवार को काली माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई। संगठन के प्रधान देव राज शर्मा ने कहा कि परिवहन निगम के पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। वहीं पिछले तीन सालों से चिकित्सा बिलों का भी भुगतान नहीं हुआ है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को इलाज करवाना मुश्किल हो गया है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के उप प्रधान राम सरन ठाकुर ने की, जबकि राज्य महासचिव नानक शांडिल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। राज्य महासचिव नानक शांडिल ने कहा कि सरकार और निगम प्रबंधन पेंशनरों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च 2024 के बाद से सेवानिवृत्त लगभग 250 पेंशनरों को आज तक एक रुपया भी नहीं मिला है। यह स्थिति उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने बताया कि पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश स्तर पर एक संयुक्त संघर्ष समिति गठित की गई है, जिसमें 22 सदस्य शामिल हैं। समिति की बिलासपुर बैठक में सितंबर से जन-जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। हालात सामान्य होते ही आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा। पेंशनरों ने सरकार से मांग की पेंशन का समय पर भुगतान, तीन सालों से लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी, दस सालों से लंबित संशोधित वेतनमान और पेंशन के बकाया एरियर का एकमुश्त भुगतान किया जाए। बैठक में अध्यक्ष शिव दयाल, देव राज शर्मा, राम सरन ठाकुर, हरदेव ठाकुर, योग राज शर्मा, परस राम, गुरबचन सिंह, नारायण दास, विजय गांधी उपस्थित रहे।

परवाणू में आयोजित पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन की बैठक में मौजूद सदस्य। स्रोत: संगठन