{"_id":"69766a03d1e84a7dec09fe7a","slug":"preparations-for-republic-day-complete-at-thodo-maidan-minister-shandil-to-hoist-the-tricolor-today-solan-news-c-176-1-ssml1040-162028-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: ठोडो मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मंत्री शांडिल आज फहराएंगे तिरंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: ठोडो मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मंत्री शांडिल आज फहराएंगे तिरंगा
विज्ञापन
शहर के ठोड़ो मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुए। संवाद
विज्ञापन
जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर की फुल ड्रेस मार्चपास्ट की रिहर्सल
क्षेत्र के लोगों में उत्साह, संस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला प्रशासन समेत पुलिस विभाग ने गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार को ठोडो मैदान में फुल ड्रेस मार्चपास्ट की रिहर्सल की गई। इसमें एसपी सोलन गौरव सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसी के साथ एनएसएस समेत अन्य टुकड़ियों ने भी कदम से कमद मिलाकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का लोगों में बड़ा उत्साह है। खासकर गणतंत्र दिवस की होने वाली परेड देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। वहीं परेड आकर्षण भी रहती है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह के लिए शूलिनी मंच पर स्टेज तैयार हो गया है। गणतंत्र दिवस पर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।। इस अवसर पर सोलन स्थित सार्ई संजीवनी नर्सिंग कॉलेज, डाइट, आईटीआई प्रशिक्षुओं समेत अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों और जिला भाषा कार्यालय की ओर से प्रायोजित दल भाग लेंगे। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की टीम भी देर शाम तक कार्यक्रम की तैयारियों में लगी रही।
Trending Videos
क्षेत्र के लोगों में उत्साह, संस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला प्रशासन समेत पुलिस विभाग ने गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार को ठोडो मैदान में फुल ड्रेस मार्चपास्ट की रिहर्सल की गई। इसमें एसपी सोलन गौरव सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसी के साथ एनएसएस समेत अन्य टुकड़ियों ने भी कदम से कमद मिलाकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का लोगों में बड़ा उत्साह है। खासकर गणतंत्र दिवस की होने वाली परेड देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। वहीं परेड आकर्षण भी रहती है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह के लिए शूलिनी मंच पर स्टेज तैयार हो गया है। गणतंत्र दिवस पर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।। इस अवसर पर सोलन स्थित सार्ई संजीवनी नर्सिंग कॉलेज, डाइट, आईटीआई प्रशिक्षुओं समेत अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों और जिला भाषा कार्यालय की ओर से प्रायोजित दल भाग लेंगे। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की टीम भी देर शाम तक कार्यक्रम की तैयारियों में लगी रही।