{"_id":"6973c026d4758cdb290e458c","slug":"rain-and-storm-in-bbn-cause-power-outage-halt-in-industries-solan-news-c-176-1-ssml1044-161897-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बीबीएन में बारिश और आंधी से बिजली बंद, उद्योगों में पड़ा कामकाज ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बीबीएन में बारिश और आंधी से बिजली बंद, उद्योगों में पड़ा कामकाज ठप
विज्ञापन
विज्ञापन
550 ट्रांसफार्मर हुए बंद, शाम तक 413 को किया चालू
काठा क्षेत्र में 110 उद्योग पूरी तरह से रहे बंद
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। बीबीएन क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। बिजली की आपूर्ति ठप होने से अधिकांश उद्योग बंद रहे, जिसके कारण उत्पादन रुका और कामगारों को बिना काम के पैसा देना पड़ा। बद्दी, मानपुरा, झाड़माजरी, बरोटीवाला और गोयला क्षेत्रों में तूफान के कारण 550 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे, हालांकि शाम तक 413 ट्रांसफार्मर को फिर से चालू कर दिया गया। इन क्षेत्रों के 42 फीडर बंद थे, जिससे बद्दी, बरोटीवाला, दवनी, झाड़माजरी और मानपुरा के उद्योगों को भी बंद होना पड़ा। बीबीएन में सुबह चार बजे से तेज बारिश और आंधी ने बिजली बोर्ड को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। लगातार बारिश के कारण बिजली कर्मियों को लाइनें ठीक करने में कठिनाई हो रही है। औद्योगिक क्षेत्र काठा में सुबह से 110 उद्योग बंद हैं। इसके अलावा, गोयला सब स्टेशन को जोड़ने वाली 33केवी की केबल लाइनें भी आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ों से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे दून के पहाड़ी क्षेत्र में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कंडोल और भावगुड़ी पंचायतों को आज नहीं जोड़ा जा पाएगा। इन क्षेत्रों में लाइनें टूट गई हैं और बारिश के कारण कर्मचारियों को काम करने में कठिनाई हो रही है।
कोट
डबल पोल के चार स्ट्रक्चर पूरी तरह से टूट गए हैं, जिसके कारण यह समस्या आई है। मलपुर,बद्दी और काठा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कंडोल और भावगुड़ी पंचायतों को छोड़कर रात 10 बजे तक बिजली को सुचारू करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
दीपक वर्मा,अधिशासी अभियंता, बिजली बोर्ड
Trending Videos
काठा क्षेत्र में 110 उद्योग पूरी तरह से रहे बंद
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। बीबीएन क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। बिजली की आपूर्ति ठप होने से अधिकांश उद्योग बंद रहे, जिसके कारण उत्पादन रुका और कामगारों को बिना काम के पैसा देना पड़ा। बद्दी, मानपुरा, झाड़माजरी, बरोटीवाला और गोयला क्षेत्रों में तूफान के कारण 550 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे, हालांकि शाम तक 413 ट्रांसफार्मर को फिर से चालू कर दिया गया। इन क्षेत्रों के 42 फीडर बंद थे, जिससे बद्दी, बरोटीवाला, दवनी, झाड़माजरी और मानपुरा के उद्योगों को भी बंद होना पड़ा। बीबीएन में सुबह चार बजे से तेज बारिश और आंधी ने बिजली बोर्ड को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। लगातार बारिश के कारण बिजली कर्मियों को लाइनें ठीक करने में कठिनाई हो रही है। औद्योगिक क्षेत्र काठा में सुबह से 110 उद्योग बंद हैं। इसके अलावा, गोयला सब स्टेशन को जोड़ने वाली 33केवी की केबल लाइनें भी आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ों से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे दून के पहाड़ी क्षेत्र में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कंडोल और भावगुड़ी पंचायतों को आज नहीं जोड़ा जा पाएगा। इन क्षेत्रों में लाइनें टूट गई हैं और बारिश के कारण कर्मचारियों को काम करने में कठिनाई हो रही है।
कोट
डबल पोल के चार स्ट्रक्चर पूरी तरह से टूट गए हैं, जिसके कारण यह समस्या आई है। मलपुर,बद्दी और काठा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कंडोल और भावगुड़ी पंचायतों को छोड़कर रात 10 बजे तक बिजली को सुचारू करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपक वर्मा,अधिशासी अभियंता, बिजली बोर्ड