{"_id":"6973c08df98b78ca7c07dce4","slug":"rain-in-bbn-exposes-the-poor-arrangements-of-nhai-and-administration-solan-news-c-176-1-ssml1044-161922-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बीबीएन में बारिश ने खोली एनएचएआई और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बीबीएन में बारिश ने खोली एनएचएआई और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल
विज्ञापन
बद्दी नालागढ़ मार्ग पर रेड लाईट चौक के समीप पानी से होकर जाती हुई गाडिय़ां- संवाद।
विज्ञापन
पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन जलभराव, वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को परेशानी
जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क का हाल बिगड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। शुक्रवार को बीबीएन क्षेत्र में हुई बारिश ने एनएचएआई और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। बारिश के बाद फोरलेन पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि अधिकांश स्थानों पर पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। इस वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पैदल जाने वाले कामगार भी सड़क पर पानी जमा होने से परेशान रहे। सबसे अधिक दिक्कतें अभिभावकों को आईं, जिन्हें बच्चों को स्कूल छोड़ने में मुश्किलें पेश आईं। बद्दी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेड लाइट चौक, ट्रक यूनियन, संडोली, मलपुर, हरायपुर, किशनपुरा, मानपुरा, खरूणी, बागवानियां, सनेड़ और किरपालपुर में पानी सड़क पर जमा हो गया। इन क्षेत्रों में जल निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं होने के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया। स्थानीय निवासी, जैसे संडोली पंचायत के नंबरदार चरण दास, मानपुरा के प्रधान नाम देव, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैणी, किरपालपुर के प्रधान सरोज देवी और पूर्व प्रधान गुरप्रताप सिंह बब्बू का कहना है कि नालियों का निर्माण न होने से मरम्मत की गई सड़क भी जल्दी खराब हो सकती है। गौरतलब है कि फोरलेन का कार्य फरवरी 2025 से स्थगित है, और जून से फोरलेन का निर्माण कर रही पटेल कंपनी का काम अधूरा छोड़ दिया गया था। इस कारण बरसात में पूरी सड़क एक नाले में तब्दील हो गई थी। हालांकि, एनएचएआई ने इस मार्ग की मरम्मत की है, लेकिन जल निकासी की समस्या के चलते रिपेयर हुए मार्ग पर भारी वाहनों के गुजरने से सड़क फिर से खराब हो रही है।
कोट
फोरलेन के लिए टेंडर जल्दी जारी होंगे और इसके बाद निर्माण कार्य नए सिरे से शुरू होगा। जहां जल भराव की समस्या है, वहां नालियों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी न हो।
असलम खान,प्रोजेक्ट प्रभारी,एनएचएआई
Trending Videos
जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क का हाल बिगड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। शुक्रवार को बीबीएन क्षेत्र में हुई बारिश ने एनएचएआई और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। बारिश के बाद फोरलेन पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि अधिकांश स्थानों पर पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। इस वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पैदल जाने वाले कामगार भी सड़क पर पानी जमा होने से परेशान रहे। सबसे अधिक दिक्कतें अभिभावकों को आईं, जिन्हें बच्चों को स्कूल छोड़ने में मुश्किलें पेश आईं। बद्दी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेड लाइट चौक, ट्रक यूनियन, संडोली, मलपुर, हरायपुर, किशनपुरा, मानपुरा, खरूणी, बागवानियां, सनेड़ और किरपालपुर में पानी सड़क पर जमा हो गया। इन क्षेत्रों में जल निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं होने के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया। स्थानीय निवासी, जैसे संडोली पंचायत के नंबरदार चरण दास, मानपुरा के प्रधान नाम देव, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैणी, किरपालपुर के प्रधान सरोज देवी और पूर्व प्रधान गुरप्रताप सिंह बब्बू का कहना है कि नालियों का निर्माण न होने से मरम्मत की गई सड़क भी जल्दी खराब हो सकती है। गौरतलब है कि फोरलेन का कार्य फरवरी 2025 से स्थगित है, और जून से फोरलेन का निर्माण कर रही पटेल कंपनी का काम अधूरा छोड़ दिया गया था। इस कारण बरसात में पूरी सड़क एक नाले में तब्दील हो गई थी। हालांकि, एनएचएआई ने इस मार्ग की मरम्मत की है, लेकिन जल निकासी की समस्या के चलते रिपेयर हुए मार्ग पर भारी वाहनों के गुजरने से सड़क फिर से खराब हो रही है।
कोट
फोरलेन के लिए टेंडर जल्दी जारी होंगे और इसके बाद निर्माण कार्य नए सिरे से शुरू होगा। जहां जल भराव की समस्या है, वहां नालियों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
असलम खान,प्रोजेक्ट प्रभारी,एनएचएआई

बद्दी नालागढ़ मार्ग पर रेड लाईट चौक के समीप पानी से होकर जाती हुई गाडिय़ां- संवाद।