{"_id":"6973c04eccc595973f0b8126","slug":"rain-brings-relief-to-farmers-in-bbn-crops-revive-solan-news-c-176-1-ssml1044-161912-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बीबीएन में बारिश से किसानों को मिली राहत, फसलों में लौटी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बीबीएन में बारिश से किसानों को मिली राहत, फसलों में लौटी जान
विज्ञापन
नालागढ़ में बारिश के बाद लहलाते गेहूं के खेत- संवाद।
विज्ञापन
गेहूं समेत अन्य फसलों को मिली संजीवनी,खेड़ा, लोधीमाजरा के किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) क्षेत्र में हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है। पिछले कुछ समय से गेहूं की फसल बारिश के बिना खराब हो को रही थी, लेकिन अब बारिश के कारण फसलों में जान आ गई है। सिंचाई वाले क्षेत्रों में भी जहां फसल की वृद्धि रुक गई थी, वहां भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। बीबीएन क्षेत्र में लगभग 6500 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल उगाई जाती है, जिसमें से 70 प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा है, जबकि 30 प्रतिशत क्षेत्र बारिश पर निर्भर रहता है। असिंचित क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसलें सूखने लगी थीं, लेकिन अब बारिश के बाद किसानों को उम्मीद है कि फसल में सुधार होगा। अगर फसल में दाना न भी लगे, तो किसानों को पशु चारा मिलने की संभावना बनी हुई है। सिंचित क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण गेहूं की वृद्धि रुक गई थी, हालांकि किसानों ने तीन बार पानी दिया था, फिर भी फसल सही तरीके से नहीं बढ़ पाई थी। कोहरे के प्रभाव से फसल पीली पड़ने लगी थी, लेकिन अब इस बारिश ने किसानों की उम्मीदों को नया जीवन दे दिया है। खेड़ा के किसान अवतार सिंह, लोधीमाजरा के अमर चंद ठाकुर, बरुणा के विनोद ठाकुर, ढांग उपरली के सदा राम, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, और दभोटा के किसान सुरमुख सिंह ने बताया कि बीबीएन में काफी अच्छी बारिश हुई है और यह फसलों के लिए खाद के रूप में काम करेगी।
बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। अब बारिश के थमने के बाद जब खेत सूखेंगे, तो किसान खाद का उपयोग कर सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां अभी तक कुछ फसल बची हुई है, वहां अब किसानों को बेहतर परिणाम की उम्मीद है।
डॉ. संदीप गौतम,विषय विशेषज्ञ,कृषि विभाग
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) क्षेत्र में हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है। पिछले कुछ समय से गेहूं की फसल बारिश के बिना खराब हो को रही थी, लेकिन अब बारिश के कारण फसलों में जान आ गई है। सिंचाई वाले क्षेत्रों में भी जहां फसल की वृद्धि रुक गई थी, वहां भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। बीबीएन क्षेत्र में लगभग 6500 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल उगाई जाती है, जिसमें से 70 प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा है, जबकि 30 प्रतिशत क्षेत्र बारिश पर निर्भर रहता है। असिंचित क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसलें सूखने लगी थीं, लेकिन अब बारिश के बाद किसानों को उम्मीद है कि फसल में सुधार होगा। अगर फसल में दाना न भी लगे, तो किसानों को पशु चारा मिलने की संभावना बनी हुई है। सिंचित क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण गेहूं की वृद्धि रुक गई थी, हालांकि किसानों ने तीन बार पानी दिया था, फिर भी फसल सही तरीके से नहीं बढ़ पाई थी। कोहरे के प्रभाव से फसल पीली पड़ने लगी थी, लेकिन अब इस बारिश ने किसानों की उम्मीदों को नया जीवन दे दिया है। खेड़ा के किसान अवतार सिंह, लोधीमाजरा के अमर चंद ठाकुर, बरुणा के विनोद ठाकुर, ढांग उपरली के सदा राम, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, और दभोटा के किसान सुरमुख सिंह ने बताया कि बीबीएन में काफी अच्छी बारिश हुई है और यह फसलों के लिए खाद के रूप में काम करेगी।
बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। अब बारिश के थमने के बाद जब खेत सूखेंगे, तो किसान खाद का उपयोग कर सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां अभी तक कुछ फसल बची हुई है, वहां अब किसानों को बेहतर परिणाम की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. संदीप गौतम,विषय विशेषज्ञ,कृषि विभाग