{"_id":"69766a3bee6d4f31730a87d6","slug":"registration-of-eligible-voters-is-essential-for-a-healthy-democracy-dc-solan-news-c-176-1-ssml1040-162022-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करवाना जरूरी : डीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करवाना जरूरी : डीसी
विज्ञापन
उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर युवा को एपिक कार्ड देते हुए। स्रोत: आईपीआर
विज्ञापन
जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम बोले मनमोहन शर्मा
पूर्ण राज्यत्व दिवस की दी शुभकामनाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। उन्होंने जिला वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन भारत के सभी नागरिकों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों का स्मरण करवाता है। उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी का दिन प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गौरवमयी है। इसी दिन वर्ष 1971 में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा प्राप्त हुआ था, वहीं मजबूत लोकतंत्र की पहचान के रूप में इसी तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विशेषकर युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण नितांत आवश्यक है। उपायुक्त ने युवाओं से आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। मतदान के माध्यम से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होती है। युवा वर्ग की जागरूकता देश, प्रदेश और समाज के लिए प्रहरी का कार्य करती है। उन्होंने युवाओं से बिना किसी भेदभाव के सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, बूथ स्तर के अधिकारी व पर्यवेक्षक, नव पंजीकृत मतदाता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदान करने की दिलाई शपथ
इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित मतदाताओं एवं अन्य लोगों को सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। वहीं मुख्यातिथि ने नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं।
Trending Videos
पूर्ण राज्यत्व दिवस की दी शुभकामनाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। उन्होंने जिला वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन भारत के सभी नागरिकों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों का स्मरण करवाता है। उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी का दिन प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गौरवमयी है। इसी दिन वर्ष 1971 में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा प्राप्त हुआ था, वहीं मजबूत लोकतंत्र की पहचान के रूप में इसी तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विशेषकर युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण नितांत आवश्यक है। उपायुक्त ने युवाओं से आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। मतदान के माध्यम से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होती है। युवा वर्ग की जागरूकता देश, प्रदेश और समाज के लिए प्रहरी का कार्य करती है। उन्होंने युवाओं से बिना किसी भेदभाव के सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, बूथ स्तर के अधिकारी व पर्यवेक्षक, नव पंजीकृत मतदाता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदान करने की दिलाई शपथ
इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित मतदाताओं एवं अन्य लोगों को सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। वहीं मुख्यातिथि ने नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर युवा को एपिक कार्ड देते हुए। स्रोत: आईपीआर
विज्ञापन
विज्ञापन