{"_id":"69766adc94bbd8650c0cb6e1","slug":"several-panchayats-in-dharampur-and-kasauli-have-been-without-electricity-for-the-past-72-hours-solan-news-c-176-1-ssml1042-162056-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: धर्मपुर व कसौली की कई पंचायतों में 72 घंटे से बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: धर्मपुर व कसौली की कई पंचायतों में 72 घंटे से बिजली गुल
विज्ञापन
विज्ञापन
चायल और बड़ोग क्षेत्र में भी बिजली के बार-बार लग रहे कट
सर्दी के मौसम में लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/धर्मपुर। जिले में चले तूफान और अंधड़ के बाद हालात सामान्य नहीं हो सके है। बर्फबारी वाले क्षेत्र में भी दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। जिले के धर्मुपर और कसौली के कई पंचायतों में 72 घंटे से बिजली गुल है। वहीं, बर्फबारी वाले क्षेत्र कसौली और चायल में भी बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं। सर्दी के मौसम में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बोर्ड के अधिकारी भी लोगों को स्टीक उत्तर नहीं दे रहे हैं। इससे लोग ओर दिक्कतों में आ रही है। लोग रोजमर्रा के कार्य तक नहीं कर पा रहे हैं।
धर्मपुर के सिहारड़ी से भेडे खेच गांव तक बिजली का कट लगा हुआ है। इसी तरह कसौली के नहारी पंचायत समेत आसपास की पंचायत में दो दिनों से बिजली बहाल नहीं हो पाई है। बड़ोग और चायल में भी कई जगहों में बिजली सुचारू नहीं हो सकी है। इसी के साथ जिन क्षेत्रों में बिजली बहाल हो भी गई है वहां भी बार-बार कट लग रहे हैं। कुमारहट्टी के साथ लगती ग्राम पंचायत बोहली के शाया में भी यही हाल है। जोहड़जी में भी बार-बार कट से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब वे अधिकारियों को कॉल करते हैं तो वे कोई उत्तर नहीं देते हैं। केवल ये कहकर बात टाल देते हैं कि जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को तूफान और बारिश, बर्फबारी ने हालात खराब किए हैं। 1850 ट्रांसफार्मर बारिश के बाद ठप हो गए थे जिन्हें सुचारू करने के लिए बोर्ड की टीम लगी हुई थी। दो दिनों में अधिकतर ट्रांसफार्मर को ठीक कर दिया गया, लेकिन कई जगहों में पेड़ और टहनियां शनिवार को भी गिरी। इसके बाद तारे डैमेज हो गई। शनिवार को भी दिनभर बोर्ड की टीम ने कार्य किया। रविवार को भी बिजली सुचारू करने में टीम लगी रही।
Trending Videos
सर्दी के मौसम में लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/धर्मपुर। जिले में चले तूफान और अंधड़ के बाद हालात सामान्य नहीं हो सके है। बर्फबारी वाले क्षेत्र में भी दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। जिले के धर्मुपर और कसौली के कई पंचायतों में 72 घंटे से बिजली गुल है। वहीं, बर्फबारी वाले क्षेत्र कसौली और चायल में भी बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं। सर्दी के मौसम में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बोर्ड के अधिकारी भी लोगों को स्टीक उत्तर नहीं दे रहे हैं। इससे लोग ओर दिक्कतों में आ रही है। लोग रोजमर्रा के कार्य तक नहीं कर पा रहे हैं।
धर्मपुर के सिहारड़ी से भेडे खेच गांव तक बिजली का कट लगा हुआ है। इसी तरह कसौली के नहारी पंचायत समेत आसपास की पंचायत में दो दिनों से बिजली बहाल नहीं हो पाई है। बड़ोग और चायल में भी कई जगहों में बिजली सुचारू नहीं हो सकी है। इसी के साथ जिन क्षेत्रों में बिजली बहाल हो भी गई है वहां भी बार-बार कट लग रहे हैं। कुमारहट्टी के साथ लगती ग्राम पंचायत बोहली के शाया में भी यही हाल है। जोहड़जी में भी बार-बार कट से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब वे अधिकारियों को कॉल करते हैं तो वे कोई उत्तर नहीं देते हैं। केवल ये कहकर बात टाल देते हैं कि जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को तूफान और बारिश, बर्फबारी ने हालात खराब किए हैं। 1850 ट्रांसफार्मर बारिश के बाद ठप हो गए थे जिन्हें सुचारू करने के लिए बोर्ड की टीम लगी हुई थी। दो दिनों में अधिकतर ट्रांसफार्मर को ठीक कर दिया गया, लेकिन कई जगहों में पेड़ और टहनियां शनिवार को भी गिरी। इसके बाद तारे डैमेज हो गई। शनिवार को भी दिनभर बोर्ड की टीम ने कार्य किया। रविवार को भी बिजली सुचारू करने में टीम लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन