Tejas Jet Crash: हिमाचल के बलिदानी नामांश स्याल पीछे छोड़ गए छह साल की बेटी, पत्नी और माता-पिता
अनिल भंडारी, नगरोटा बगवां (कांगड़ा)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 23 Nov 2025 02:53 PM IST
सार
दुबई एयर शो 2025 में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विंग कमांडर नामांश स्याल की दुखद मौत हो गई। नामांश हिमाचल के जिला कांगड़ा के गांव पटियालकड़ के रहने वाले थे। वे अपने पीछे छह वर्षीय बेटी और पत्नी और माता-पिता तो छोड़ गए।
विज्ञापन
बलिदानी नमंश अपनी पत्नी के साथ/बलिदानी नमंश (फाइल फोटो)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क