{"_id":"68f61044013d780380065d9b","slug":"tenzin-leksay-said-truth-light-and-non-violence-will-spread-and-china-tibetan-conflict-will-be-resolved-soon-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dharamshala: सत्य और अहिंसा का प्रकाश फैलेगा और जल्द होगा चीन-तिब्बत संघर्ष का समाधान- तेनजिन लेक्षय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dharamshala: सत्य और अहिंसा का प्रकाश फैलेगा और जल्द होगा चीन-तिब्बत संघर्ष का समाधान- तेनजिन लेक्षय
एएनआई, शिमला (हिमाचल प्रदेश)
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 20 Oct 2025 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रवक्ता तेनजिन लेक्षय ने दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि रोशनी का यह त्योहार हम सभी को प्रकाश से भर दे और सत्य, अहिंसा और स्वतंत्रता से भी आलोकित करे। हमारा उद्देश्य सत्य और अहिंसा पर आधारित है, इसलिए मुझे आशा है कि सत्य और अहिंसा का यह प्रकाश तिब्बत में फैलेगा और चीन-तिब्बत संघर्ष का यथाशीघ्र समाधान होगा।

निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रवक्ता तेनजिन लेक्षय
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रवक्ता तेनजिन लेक्षय ने कहा कि दीपावली के इस पावन अवसर पर मैं केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और दुनिया भर के सभी तिब्बतियों की ओर से अपने सभी भारतीय भाइयों और बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि रोशनी का यह त्योहार हम सभी को प्रकाश से भर दे और सत्य, अहिंसा और स्वतंत्रता से भी आलोकित करे। चूंकि हमारा उद्देश्य सत्य और अहिंसा पर आधारित है, इसलिए मुझे आशा है कि सत्य और अहिंसा का यह प्रकाश तिब्बत में फैलेगा और चीन-तिब्बत संघर्ष का यथाशीघ्र समाधान होगा।
वहीं, निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्य दोरजी त्सेतेन ने कहा कि निर्वासित तिब्बती संसद और तिब्बती समुदाय के सदस्य के रूप में, मैं अपने सभी भारतीय भाइयों और बहनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं। दिवाली रोशनी का त्योहार है और यह हमें याद दिलाता है कि प्रकाश अंधकार पर विजय प्राप्त करता है। हमारा मानना है कि अंततः सत्य की जीत होती है, इसलिए दिवाली से हम तिब्बतियों के भीतर और बाहर, दोनों के लिए यही संदेश लेते हैं और परम पावन दलाई लामा का संदेश भी अहिंसा और शांति के संदर्भ में है, जिससे तिब्बत का मुद्दा सुलझेगा। हम 60 से अधिक वर्षों से भारत में रह रहे तिब्बती हैं, भारत हमारा दूसरा घर है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम हमेशा से एक प्रेरणा रहा है, इसलिए दिवाली जैसा त्योहार तिब्बती लोगों के भीतर और बाहर, एक आशा का संचार करता है और हम इस अवसर पर तिब्बत के समर्थन और उसके साथ खड़े होने के लिए भारतीय लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हैं।

Trending Videos
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: Tenzin Lekshay, spokesperson of Tibetan government in-exile says, "On this auspicious occasion of Diwali, I on behalf of the Central Tibetan Administration and all the Tibetans from all over the world, wishes to all our Indian brothers and… pic.twitter.com/wAd5sYhFn9
— ANI (@ANI) October 20, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्य दोरजी त्सेतेन ने कहा कि निर्वासित तिब्बती संसद और तिब्बती समुदाय के सदस्य के रूप में, मैं अपने सभी भारतीय भाइयों और बहनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं। दिवाली रोशनी का त्योहार है और यह हमें याद दिलाता है कि प्रकाश अंधकार पर विजय प्राप्त करता है। हमारा मानना है कि अंततः सत्य की जीत होती है, इसलिए दिवाली से हम तिब्बतियों के भीतर और बाहर, दोनों के लिए यही संदेश लेते हैं और परम पावन दलाई लामा का संदेश भी अहिंसा और शांति के संदर्भ में है, जिससे तिब्बत का मुद्दा सुलझेगा। हम 60 से अधिक वर्षों से भारत में रह रहे तिब्बती हैं, भारत हमारा दूसरा घर है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम हमेशा से एक प्रेरणा रहा है, इसलिए दिवाली जैसा त्योहार तिब्बती लोगों के भीतर और बाहर, एक आशा का संचार करता है और हम इस अवसर पर तिब्बत के समर्थन और उसके साथ खड़े होने के लिए भारतीय लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हैं।
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: Dorjee Tseten, member of the Tibetan parliament in-exile said, "As a member of Tibetan Parliament in-exile and the Tibetan community, I wish all our Indian brothers and sisters a very happy Diwali. Diwali is a festival of lights and it… https://t.co/NB3CG8wt9Z pic.twitter.com/GBEqQpN0aR
— ANI (@ANI) October 20, 2025