{"_id":"66e974adb2d2f7e08009f7b5","slug":"two-people-drowned-in-beas-river-in-himachal-pradesh-hamirpur-district-one-died-2024-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: गणपति विसर्जन के दौरान ब्यास नदी में डूबते युवक को बचाते तैराक की मौत, यहां पेश आया हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: गणपति विसर्जन के दौरान ब्यास नदी में डूबते युवक को बचाते तैराक की मौत, यहां पेश आया हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, बड़ा/नादौन (हमीरपुर)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 17 Sep 2024 08:33 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में पुलिस थाना नादौन के तहत मंगलवार को गणपति विसर्जन के दौरान ब्यास नदी में दो युवक डूब गए। जिसमें एक की मौत हो गई है।
विज्ञापन
ब्यास नदी में युवक की तलाश करने के मौके पर पुलिस के जवान व स्थानीय।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस थाना नादौन के तहत पताजी पत्तन गांव में गणपति विसर्जन के दौरान ब्यास नदी में बहे युवक को तलाश करने के लिए हाथ में रस्सी बांधकर कूदे तैराक की मौत हो गई है। हमीरपुर के नाल्टी गांव से मंगलवार को लोग गणपति विसर्जन करने आए थे। वहीं, बह गए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
Trending Videos
जब मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था तो विनय कुमार (33) पुत्र देशराज गांव पटयाहू नाल्टी ने नदी में छलांग लगाई तो वह पानी में डूब गया। आसपास खड़े लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया और घटना की सूचना तुरंत नादौन पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर अंदेश कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान साथ लगते गांव चोआ चकराला के तैराक सोनी ठाकुर (39) पुत्र सीताराम ने लोहे का जंगला लेकर पानी में डूबे युवक की तलाश के लिए छलांग लगाई। उसने जंगले की रस्सी अपनी बाजू से बांधी थी। जंगला पानी के अंदर कहीं पत्थर में फंस गया और व्यक्ति बाजू में बंधी रस्सी की गांठ नहीं निकाल पाया। इससे वह भी नीचे ही फंस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य लोगों ने पानी में छलांग लगाकर उसकी बाजू से बंधी रस्सी काटकर उसे बाहर निकाला और तुरंत नादौन अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनी धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बच्चियां छोड़ गया है। दूसरे बह गए युवक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।