{"_id":"6920397d65534bb95a067929","slug":"himachal-news-pickup-overturned-on-the-road-in-poonang-near-tapri-one-youth-died-one-injured-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: टापरी के समीप पूनंग में सड़क पर पलटी पिकअप, एक युवक की मौत, 1 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: टापरी के समीप पूनंग में सड़क पर पलटी पिकअप, एक युवक की मौत, 1 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रिकांगपिओ (किन्नौर)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:36 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के दिला किन्नौर में एक बोलेरो पिकअप पलट गई और पिकअप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक घायल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
सड़क पर पलटी पिकअप।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
टापरी के समीप पूनंग सड़क पर एक बोलेरो पिकअप पलट गई और पिकअप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए भावानगर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार रात को बोलेरो पिकअप संख्या एचपी 26-2640 में सवार होकर अंशु नेगी (26) निवासी काफनू अपने दोस्त सूर्य प्रकाश (32), निवासी किल्बा, किन्नौर को टापरी छोड़ने जा रहा था। जैसे ही पिकअप टापरी के समीप पहुंची तो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप सडक़ पर ही पलट गई। इस हादसे में सूर्य प्रकाश के सिर पर गहरी चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए टापरी अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पिकअप चालक को उपचार के लिए भावानगर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क पर पिकअप पलटने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि चालक जख्मी हुआ है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।