{"_id":"68ecec0179b7a9f3490f8647","slug":"10-tipper-trucks-and-two-jcbs-caught-illegally-mining-in-swan-river-una-news-c-93-1-ssml1048-168686-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: स्वां नदी में अवैध खनन करते पकड़े 10 टिपर और दो जेसीबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: स्वां नदी में अवैध खनन करते पकड़े 10 टिपर और दो जेसीबी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 14 Oct 2025 05:38 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक ऊना की अगुवाई में देर रात हुई कार्रवाई, आठ के खिलाफ केस
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। फतेहपुर स्वां नदी क्षेत्र में रविवार रात पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव की अध्यक्षता में अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान दो जेसीबी और 10 टिपर कब्जे में लिए। मामले में एक अज्ञात सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक अमित यादव की अगुवाई में पुलिस थाना मैहतपुर प्रभारी अंकुश डोगरा ने अपनी टीम के साथ फतेहपुर स्वां नदी क्षेत्र में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान दो जेसीबी और छह टिपर अवैध खनन में लिप्त पाए गए। जब वाहनों की जांच की गई, तो अधिकांश चालक मौके से भाग गए और केवल एक जेसीबी का चालक और दो अप्लाइड फार नंबर के टिपरों के चालक वाहनों में मौजूद पाए गए।
इसके अलावा एक जेसीबी और एक टिपर मौके पर पाए गए और ई-चालान एप पर उनका सत्यापन किया गया। इसमें एक जेसीबी मान एंटरप्राइजेज, उदयपुर चढतगढ़ के नाम पर पंजीकृत पाई गई, जबकि टिपर गुलशन कुमार निवासी दौलतपुर खड्ड, तहसील हरोली के नाम पर पंजीकृत पाया गया। इसके अतिरिक्त तीन टिपर भी बिना नंबर प्लेट और चालकों के मौजूद पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि टिपर मान एंटरप्राइजेज और गुलशन के नाम पर हैं। इसके बाद जब पुलिस पार्टी स्वां नदी के पार खड़े टिपरों का निरीक्षण करने पहुंची, तो चार टिपर और रेत से भरे हुए पाए गए। जब पुलिस अधिकारी स्वां नदी के पार खड़े टिपर का निरीक्षण कर रहे थे, तो एक जेसीबी और तीन टिपरों के चालक अंधेरे और कीचड़ का फायदा उठाकर अपने वाहनों को ललड़ी की ओर ले गए।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि रविवार देर रात फतेहपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 10 टिपर और दो जेसीबी कब्जे में लीं हैं। इसमें आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कहा कि मामले की जांच जारी है।

संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। फतेहपुर स्वां नदी क्षेत्र में रविवार रात पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव की अध्यक्षता में अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान दो जेसीबी और 10 टिपर कब्जे में लिए। मामले में एक अज्ञात सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक अमित यादव की अगुवाई में पुलिस थाना मैहतपुर प्रभारी अंकुश डोगरा ने अपनी टीम के साथ फतेहपुर स्वां नदी क्षेत्र में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान दो जेसीबी और छह टिपर अवैध खनन में लिप्त पाए गए। जब वाहनों की जांच की गई, तो अधिकांश चालक मौके से भाग गए और केवल एक जेसीबी का चालक और दो अप्लाइड फार नंबर के टिपरों के चालक वाहनों में मौजूद पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा एक जेसीबी और एक टिपर मौके पर पाए गए और ई-चालान एप पर उनका सत्यापन किया गया। इसमें एक जेसीबी मान एंटरप्राइजेज, उदयपुर चढतगढ़ के नाम पर पंजीकृत पाई गई, जबकि टिपर गुलशन कुमार निवासी दौलतपुर खड्ड, तहसील हरोली के नाम पर पंजीकृत पाया गया। इसके अतिरिक्त तीन टिपर भी बिना नंबर प्लेट और चालकों के मौजूद पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि टिपर मान एंटरप्राइजेज और गुलशन के नाम पर हैं। इसके बाद जब पुलिस पार्टी स्वां नदी के पार खड़े टिपरों का निरीक्षण करने पहुंची, तो चार टिपर और रेत से भरे हुए पाए गए। जब पुलिस अधिकारी स्वां नदी के पार खड़े टिपर का निरीक्षण कर रहे थे, तो एक जेसीबी और तीन टिपरों के चालक अंधेरे और कीचड़ का फायदा उठाकर अपने वाहनों को ललड़ी की ओर ले गए।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि रविवार देर रात फतेहपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 10 टिपर और दो जेसीबी कब्जे में लीं हैं। इसमें आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कहा कि मामले की जांच जारी है।